Random-Post

बिन आधार, 63 फीसदी को नहीं मिलेगी पगार

भागलपुर :  आधार कार्ड से सैलरी अकाउंट को लिंकअप नहीं करवाने पर शिक्षकों को पगार नहीं मिलेगी. जिले में करीब 63 फीसदी शिक्षकों ने अब तक सैलरी अकाउंट आधार कार्ड से लिंकअप नहीं करवाया है. इसमें 50 फीसदी प्राइमरी व 13 फीसदी माध्यमिक शिक्षक हैं.
शिक्षक ही नहीं शिक्षा विभाग के तमाम कर्मचारियों पर यह लागू होगा. डीइओ से लेकर एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को सैलरी अकाउंट आधार कार्ड से लिंकअप करवाने पर ही वेतन मिलेगा.

शिक्षा सचिव ने दिया निर्देश
 
सैलरी अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने के बाबत शिक्षा सचिव जितेन्द्र श्रीवास्तव ने सोमवार को वीसी कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं. इस बाबत विभाग के द्वारा पहले भी आदेश दिये गये थे. 
बीइओ से लेंगे सर्टिफिकेट : डीपीओ
 

डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने बताया कि शिक्षकों के सैलरी अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक अप करवाने के बाबत बीइओ से सर्टिफिकेट लिये जायेंगे. जो शिक्षक या कर्मचारी सैलरी अकाउंट को आधार कार्ड से नहीं जोड़ेंगे उन्हें वेतन नहीं मिलेगा. गलत रिपोर्ट देने वालों के खिलाफ शिक्षा सचिव ने कार्रवाई का भी निर्देश दिया है.

Recent Articles