Random-Post

नियोजित शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

पूर्णिया। समान काम समान वेतन को लेकर निर्धारित कार्यक्रम के तहत नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्षों ने विधायक बीमा भारती को अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।
इसकी अगुवाई कोषाध्यक्ष जयशंकर सुमन कर रहे थे। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष ने विधायक से अपील किया कि वह विधानसभा में उनकी मांगों को उठाएं ताकि शिक्षकों एवं पुस्कालयाध्यक्षों के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना कर रही है। सरकार अगर नहीं मानती है तो 27 फरवरी को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस दौरान मीडिया प्रभारी नीतीन कुमार, उमाशंकर ¨सह, सुनीत कुमार, शम्स तबरेज, अरूणा कुमारी, राजीव कुमार, मधुसूदन ठाकुर, रमेश ठाकुर, संजय कुमार साह, प्रकाशचंद्र सुमन, फूलकुमार महतो, लक्ष्मण कुमार आदि उपस्थित थे। विधायक बीमा भारती ने कहा कि वह उनके मुद्दे को सरकार के सामने रखेंगी ताकि उनकी मांगें पूरी हो सके।

Recent Articles