Random-Post

24 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे नियोजित शिक्षक

बरबीघा : अत्याधुनिक संसाधन का अभाव झेल रहे विद्यालय प्रबंधन में नए-नए विभागीय निर्देशों के पालन में अजीब सी अव्यवस्था फैलते जा रही है. कंप्यूटर तथा इंटरनेट जैसी सुविधा नहीं रहने के बावजूद सभी
दस्तावेजों एवं सूचनाओं को ऑनलाइन समर्पित करने का विभागीय निर्देश जहां विद्यालय प्रधानों के लिए जी का जंजाल बनते जा रहा है वहीं बिना किसी योजना राशि के आवंटन के इस प्रकार के व्यय को अपनी जेब से वहन करना दुश्वार होता जा रहा है. उक्त बातें बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रवि कुमार ने सोमवार को पत्रकारों के बीच कही.

 माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष केदार पांडे के आह्नान पर आगामी 24 मार्च को माध्यमिक शिक्षक उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पुस्तकालय अध्यक्ष एवं अन्य शिक्षकेतर कर्मचारियों का काफिला बिहार विधानसभा के जारी सत्र में अपनी आवाज बुलंद करने के लिए पटना आर ब्लॉक में धरना प्रदर्शन करेगा.
 
  हथियाना उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक परशुराम सिंह के विदाई सह सम्मान समारोह में संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह जिले के तमाम सदस्यों को आंदोलन को की रूपरेखा का विस्तार से उल्लेख करेंगे. 

मौके पर मौजूद संघ के सचिव राजनीति कुमार ने बताया कि शिक्षकों के चट्टानी एकता के समक्ष तथा सुप्रीम कोर्ट के दिए गए समान काम और समान वेतन के सकारात्मक निर्णय के पक्ष में हर हाल में राज्य सरकार को शिक्षकों के हित की बात सोचनी होगी और विहित वेतनमान देना ही होगा. उनके साथ डॉक्टर सुखेंद्र मोहन ,अमरिंदर प्रसाद ,रंजीत कुमार, प्रभाकर त्रिवेदी ,डॉक्टर कल्पना पांडे आदि लोग मौजूद थे

Recent Articles