Random-Post

आमरण अनशन 20-20 मैच की तरह एक दिन में समाप्त हो जाती है या टेस्ट मैचों की तरह लम्बा चलेगा

कुछ शीर्ष शिक्षक संगठनों ने आगामी दिनों में विधानसभा घेराव तथा आमरण अनशन की योजना बनाई है ।
अब ये देखना बाकी है की ये आमरण अनशन 20-20 मैच की तरह एक दिन में समाप्त हो जाती है या टेस्ट मैचों की तरह लम्बा चलेगा !

यह तो आनेवाला समय ही बतायेगा ।
कुछ संघों का भविष्य भी तय करेगा उक्त आंदोलन ।
अगर आपलोग एकदिनी मैच खेलकर और सुन्दर-सुन्दर फोटू खिंचवाकर आ गये तो उन लाखों शिक्षकों के साथ विश्वासघात होगा जो ले तो जाते है यह कहकर की पूरी फिल्म दिखांयेंगे लेकिन जब क्लाइमेक्स का समय आता है तो मैदान छोड़ कर भाग जाते है ।
इस बार आम शिक्षक कतई बर्दाश्त करने के मूड में नही है ।
या तो आर-पार की लड़ाई लड़िये या फ़िर सब्जबाग दिखाना बंद करे ।
आम शिक्षक चौपाल ,बिहार

Recent Articles