Random-Post

समान काम-समान वेतन के लिए सड़क पर उतरे शिक्षक

न्यायादेश के अनुसार समान काम के लिए समान वेतन की मांग , राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग
 सीवान : प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शनिवार को जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों के परिसर में नियोजित शिक्षकों ने समान काम के लिए समान वेतन की मांग के साथ एक दिवसीय धरना दिया. विदित हो कि प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर पप्पू गुट के नियोजित शिक्षकों ने अपनी छह-सूत्री मांगों के साथ धरना दिया व बीडीओ को छह सूत्री मांग पत्र समर्पित किया. मांगों में समान काम के लिए समान वेतन, नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों को राज्यकर्मी का दर्जा की मांग, नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों वाली सेवाशर्त लागू करना, अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को ग्रेड पे देना, विद्यालयों को जीविकार्किमयों से मुक्त करना, छटनी नीति पर अविलंब रोक लगाना आदि शामिल हैं.
 

बड़हरिया संवाददाता के अनुसार प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया. इस मौके पर शिक्षक नेताओं ने प्रदेश सरकार पर नियोजित शिक्षकों के साथ भेदभाव करने व न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार न्यायालय के आदेश के अनुसार नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन देती है, तो शिक्षक राज्यव्यापी आंदोलन को बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि अनपढ़ जीविका दीदी के जिम्मे शिक्षकों की जांच का दायित्व देना शिक्षकों को अपमानित करना है. संघ नेता जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में बीडीओ को छह सूत्री मांगों का मांगपत्र सौंपा गया. इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष मंगल साह, अभिमन्यु यादव, अमरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, रूपेश कुमार, आलोक कुमार, शाहजदा समीर, रजनीकांत, सुदामा सिंह, शाह आलम, मो हनीफ, उपेंद्र यादव सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. लकड़ीनबीगंज में बृजकिशोर यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने धरना दिया. मौके पर संतोष सिंह, विनोद यादव, रत्नेश सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे. बसंतपुर में अरुण कुमार रंजन के नेतृत्व में धरना दिया गया. मांगों का एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया. मौके पर संघ के प्रखंड सचिव दिनेश प्रसाद, संतोष कुमार राय, शकील अहमद, महम्मद क्यामुद्दीन, संजय राय, विजय विकास, अभिषेक राम, अकुल मांझी, रूपा मिश्रा, निर्मला कुमारी आदि मौजूद थे. गोरेयाकोठी में जिला सचिव राजीव रंजन तिवारी के नेतृत्व में शिक्षकों ने धरना दिया. मौके पर शकील अख्तर, संजीव कुमार, अरूण कुमार सिंह, अजय कुमार, अनिल पंडित, रंजीजा कुमारी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे. 

Recent Articles