Random-Post

नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में भी कई फर्जी मतदाताओं के नाम दर्ज हैं

समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर हाेगा संघर्ष

सुलतानगंज  : प्राथमिक शिक्षक संघ की सुलतानगंज इकाई की एक बैठक शांति देवी मुरारका कन्या मध्य विद्यालय में शनिवार को हुई. अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष त्रिभुवन राम ने की. बैठक में समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया. जीविका दीदी द्वारा किये जा रहे निरीक्षण पर रोष व्यक्त किया गया. शिक्षकों ने निरीक्षण प्रतिवेदन पर वेतन बंद करने पर सवाल उठाया. कहा गया कि नियमावली में स्पष्ट निर्देश है कि बीइओ जीविका दीदी के निरीक्षण का अवलोकन कर संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछेंगे. स्पष्टीकरण से असंतुष्ट होने पर ही कार्रवाई की जा सकती है. बिना स्पष्टीकरण पूछे शिक्षकों का वेतन बंद करना, नियम के विरुद्ध है. इस बिंदु पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी.
 

बताया गया कि दस सीआरसीसी में सीआरसीसी कार्यरत नहीं है तथा दो बीआरपी का भी पद खाली है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान से पदों पर शीघ्र बहाली करने की मांग की गयी. मिड डे मील से शिक्षकों को अलग करने की मांग की गयी. कहा गया कि यदि सरकार शिक्षकों को मिड डे मील से अलग नहीं करती है तो बाध्य होकर शिक्षक स्वयं मिड डे मील से अलग हो जायेंगे. बताया गया कि 25 मार्च को संघ की कार्यकारिणी की बैठक मध्य विद्यालय नयागांव में होगी. बैठक में प्रखंड सचिव प्रभाकर कुमार, शिवशंकर यादव, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, राजीव कुमार रंजन, रवींद्र कुमार,नितिन कुमार, शशि कुमार, नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे.

Recent Articles