मांगों के समर्थन में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने दिया धरना
नवीनगर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रखंड
मुख्यालय के पास धरना दिया गया. इसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सह प्रखंड
अध्यक्ष संतोष कुमार व संचालन प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह ने किया.
अध्यक्ष ने कहा कि सरकार जुलाई 2015 से सेवा शर्त के नाम पर शिक्षकों को
गुमराह कर रही है.
धनंजय सिंह ने कहा कि उपेक्षापूर्ण रवैये के खिलाफ यह आंदोलन चलता
रहेगा. प्रखंड सचिव सुधीर कुमार सिंह, प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार, रमेश
कुमार,प्रमेंद्र सिंह, विकास कुमार आदि ने विचार रखे़ उन्होंने कहा कि
सुप्रीम कोर्ट का आदेश समान काम का समान वेतन सरकार जब तक लागू नहीं करती,
तब तक आंदोलन चलेगा. लोगों ने सातवां वेतन लागू करने, स्थानांतरण की
सुविधा, अनुकंपा राज्य की दर्जा आदि सरकारी सेवकों की तरह लागू करने की
मांग की.
मौके पर उपेंद्र यादव, विनोद यादव, उमा सिंह, संजय यादव, लालमोहन
राम, शैलेंद्र कुमार सिंह, शत्रुध्न पांडेय, अशोक पांडेय, पवन सिंह,
अनुराधा कुमारी, अनिता कुमारी, शिखा अग्रवाल, सुनील सिंह, राजेश कुमार,
गीता कुमारी आदि थे.