प्रदर्शन. प्रखंड मुख्यालयों पर नियोजित शिक्षकों ने दिया धरना
बक्सर : समान काम का समान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा दिये जाने,
समान सेवा शर्त समेत सात सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को बिहार राज्य
प्रारंभिक शिक्षक संघ (बक्सर) के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय
धरना दिया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केडी सिंह ने की, जबकि संचालन
रामकेश्वर खरवार ने किया. सभा को संबोधित करते हुए केडी सिंह ने कहा कि
सरकार की गलत नीतियों के कारण ही शिक्षा व्यवस्था मकड़जाल में है. सबसे
बड़ी विडंबना यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने समान काम के लिए समान वेतन जैसे
फैसले को भी राज्य सरकार नहीं मान रही है.
उन्होंने कहा कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान
पर जिले में सभी जगहों पर धरना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हक अधिकार
के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट होने की आवश्यक है, ताकि इस लड़ाई को जीता
जा सके. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा. शिक्षकों ने मांगों
से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा. इस अवसर पर अजय सिंह, विमान सिंह, सुरेश
कुमार, अमरेंद्र कुमार, विजय बहादुर सिंह, जितेंद्र राम, सुनील कुमार,
अनिल कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे. वही, डुमरांव में शिक्षकों के
साथ सौतेलापन व्यवहार के खिलाफ बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश
अध्यक्ष प्रदीप कुमार के आह्वान पर डुमरांव में एक दिवसीय धरना दिया गया.
धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद एवं संचालन प्रेम
कुमार सिंह ने किया. धरना को प्रखंड प्रतिनिधि जय कुमार राय, संजय कुमार,
रमेश यादव, कमल किशोर, फुलन कुमार सिंह, कृष्णदेव कुमार, रवींद्र कुमार,
किरण कुमारी, गायत्री देवी, मनोज कुमार ने भी संबोधित किया. चौसा प्रतिनिधि
के अनुसार नियोजित शिक्षकों के द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में समान काम
समान वेतन समेत अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना शिक्षक संघ
के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार राम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ.
प्रतिनिधिमंडल ने सात सूत्री मांगों का एक स्मार पत्र चौसा बीडीओ को सौंपा
गया.
इस दौरान संतोष सिंह, दिनेश कुमार राम, इरशाद अहमद, अर्चना कुमारी,
कमल सिंह समेत दर्जनों नियोजित शिक्षक शामिल रहे. इटाढ़ी में अरूधंती राय
की अध्यक्षता में धरना दिया गया, जिसमें विजय गोप, संतोष यादव, अरुण राम,
रामसेवक पाल, जितेंद्र मालाकार, मनोज कुमार, निक्की कुमारी आदि मौजूद थे.
वहीं, चक्की में नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना
दिया. मौके पर शिक्षक अमितेश कुमार, धनजी कुमार सिंह, जनार्दन सिंह यादव
आदि मौजूद थे. ब्रह्मपुर में तेजनारायण यादव की अध्यक्षता में सात सूत्री
मांगों को लेकर धरना दिया गया.