Random-Post

75% उपस्थिति वाले 8वीं तक के छात्रों की जिलों से मांगी सूची

पटना| शिक्षा विभागने छात्रवृत्ति योजना के लिए कक्षा 1 से 8 तक के 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं की सूची 6 फरवरी तक जिलों से मांगी है। डेढ़ लाख सालाना से कम आय वाले परिवारों के बच्चे, जिनकी स्कूल में 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति है, इन्हें छात्रवृत्ति मिलेगी।
शनिवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम रामचंद्रुडू ने सभी डीईओ डीपीओ (योजना लेखा) को पत्र भेजा है। कक्षा एक से आठ तक के करीब दो करोड़ बच्चों को छात्रवृत्ति मिलनी है। इनमें सामान्य वर्ग के लगभग 25 लाख बच्चे हैं। सामान्य वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति का भुगतान शिक्षा विभाग करता है, जबकि अन्य वर्गों का संबंधित विभाग द्वारा भुगतान किया जाता है। इस वर्ष बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में ही छात्रवृत्ति राशि दी जानी है। कक्षा एक से चार, पांच छह और सात से आठ कक्षा के छात्र-छात्राओं की अलग-अलग सूची निर्धारित फार्मा में भेजना है। माना जा रहा है कि इस माह के अंत तक छात्रवृत्ति राशि भेज दी जाएगी।

Recent Articles