; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

डीएसइ की कार्यशैली में सुधार नहीं होने पर किया जायेगा धरना प्रदर्शन

जामताड़ा : अखिल झारखंड प्राथमिक प्राथमिक शिक्षक संघ जिला शाखा जामताड़ा द्वारा शनिवार को गांधी मैदान में शशि शेखर सिंह की अध्यक्षता में बैठक  हुई. इस दौरान कहा कि जिला शिक्षा अधीक्षक जामताड़ा द्वारा जानबूझ कर शिक्षकों का परेशान करने को लेकर शिक्षक संघ ने विरोध जताया. कहा : जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा सातवें वेतनमान का पत्र नहीं निकला जा रहा है. वहीं प्रोन्नति को बेवजह विभाग द्वारा लटकाया जा रहा है. शिक्षकों द्वारा डीएसई पर रुपए उगाही का आरोप लगाया है.
 

कहा : रुपए नहीं देने पर शिक्षकों का वेतन रोका जाता है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में कार्यालय कर्मी को डीएसई द्वारा संरक्षण दिया जाता है, जिस कारण कार्यालय कर्मी मनमानी करते हैं. डीएसई और कार्यालय कर्मी अपने कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर महेश्वर घोष, राकेश रोशन, एसएम ईमाम, अजय कुमार, विजय कुमार, विद्यासागर बाल्मिकि कुमार, प्रीति कुमार, सुरेश चौधरी, उदयनारायण, सुकदेव सोरेन, पंकज कुमार, रसमय मांजी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

UPTET news