Random-Post

प्रधान मौलवी व शिक्षकों का वेतन बंद

कटिहार : यू-डायस 2016-17 एवं छात्रवार आंकड़ा संग्रह प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराने के मामले में जिले के सात मदरसा पर गाज गिर सकती है. प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीराम कुमार ने शुक्रवार को सातों मदरसा के प्रधान को इस आशय से संबंधी पत्र जारी करते हुए चेतावनी दी है. जिले के मदरसा मताजल उलूम इमली टोला प्राणपुर, मदरसा वाहेजुल इस्लाम गोहिलबाड़ी आजमनगर, मदरसा अबिदिया घोड़ाडीहा बारसोई, मदरसा अबिदिया कोताहार बारसोई, मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमिन जियामारी रतनपुर अमदाबाद, मदरसा इस्लाहुल मोममीन भरनाठी अमदाबाद व मदरसा कमरूद्दीन जहरूल उलूम अमदाबाद के सचिव, प्रधान मौलवी व सहायक शिक्षक को इस आशय से संबंधित पत्र जारी किया है
 

डीपीओ द्वारा लिखे गये पत्र में साफ कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2016-17 के यू-डायस व छात्रवार आंकड़ा संग्रह प्रपत्र उपलब्ध कराने के लिए 15 दिसंबर 2016 तक का समय दिया गया था. इसके बावजूद संबंधित आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराया गया. इससे प्रतीत होता है कि उक्त सभी मदरसा संचालित नहीं हो रही है. तथा सरकार से गलत तरीके से वेतन मद में अनुदान प्राप्त कर रहे हैं. पत्र में डीपीओ में मदरसा में पदस्थापित सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. साथ ही तीन दिनों के भीतर उक्त आंकड़ा व प्रपत्र कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है.

Recent Articles