Random-Post

समान काम-समान वेतन के लिए संघर्ष सड़क से न्यायालय तक रहेगा जारी : TSUNSS व BRPSS

यह वक्त महज सरकार से जुगलबंदी करने का ही नही है बल्कि अपने समान काम समान वेतन के कानूनी हक के लिए चल रही लडाईयों को तेज करने का भी है !
सरकार शराबबंदी पर अपना फेशवास कर रही है अपनी विफलताओं को पोलटिकल ड्रामेबाजी के शोर में छुपा रही है ! हम शिक्षक उस शोर में समान काम समान वेतन की अपनी लडाई की आंच तेज रखेंगे !
चाणक्या की विरासत के संवाहक व्यापक शिक्षक समाज ,सरकारों की जुगलबंदी की होड में अपने सवालों पर चुप नही रह सकते हैं ! हम हर उस मंच मोरचा या कार्यक्रम में अपने सवाल उठाते रहेंगे जिसमें सरकारें हम शिक्षकों का जबरन इस्तेमाल करती हैं !
हम शिक्षक शराबबंदी के कट्टर समर्थक हैं परंतु शराबबंदी के नाम पर चलनेवाले पोलटिकल ड्रामेबाजी का महज उपकरण नही !
साथियों,
कल नियोजित शिक्षकों के दो धड़े TSUNSS व BRPSS अपनी चिर-प्रतीक्षित मांग *समान काम-समान वेतन* के समर्थन व शिक्षकों के गैर शैक्षणिक इस्तेमाल रोकने को लेकर मानव श्रृंखला में काली पट्टी लगाकर शामिल होगें| सभी साथियों से पर्याप्त मात्रा में काली पट्टी की व्यवस्था प्रातः हीं कर लेने की अपील की जाती है| अधिसंख्य उर्जावान साथियों व शिक्षिका बहनों ने तो मुकम्मल इंतजाम कर भी लिया होगा| अपनी और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए संघर्ष सड़क से न्यायालय तक जारी रहेगा|

Recent Articles