मंत्री श्रवण कुमार ने प्रभातफेरी के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
बिहारशरीफ : बिहार सरकार के शराबबंदी के फैसले को आमलोगों का भरपूर
समर्थन प्राप्त है. शराबबंदी को लेकर 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला में
जन-जन की भागीदारी होगी. ग्रामीण विकास व संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार
गुरुवार को राजगीर प्रखंड के नाहु पंचायत में आयोजित प्रभातफेरी के मौके पर
ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सूबे में शराब एक अभिशाप के रूप में बना था. सूबे के
मुखिया नीतीश कुमार ने इस बुराई को समझते हुए पहले शराब पर पाबंदी लगायी,
अब सूबे में शराब निर्माण पर भी पूरी तरह रोक लग जायेगी. शराबबंदी से सूबे
मेें खुशहाली बढ़ी है. शराब पीनेवाले लोग भी अब शराबबंदी के समर्थन में
खड़े हैं. उन्हें भी अपनी गलती का एहसास हो चुका है. मंत्री श्री कुमार ने
कहा कि सूबे की जनता शराबबंदी का समर्थन करती है तथा 21 जनवरी को सूबे में
बननेवाली मानव शृंखला ऐतिहासिक होगा. कार्यक्रम में राजगीर अनुमंडल
अधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ जदयू प्रखंड अध्यक्षा मीरा
कुमारी, मुन्ना कुमारी, रंजीत कुमार छोटे, पूर्व सरपंच मनोज कुमार, बादल
कुमार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.
नुक्कड़ नाटक : सरमेरा (नालंदा). प्रखंड के सिंपौल, चेरो, सरमेरा,
गोपालबाद एवं कोतरा आदि गांवों में मानव शृंखला को लेकर नुक्कड़ नाटक का
आयोजन गुरुवार को किया गया. नाटक के माध्यम से कला जत्था के कलाकारों ने 21
जनवरी को आयोजित मानव शृंखला में अधिक- से- अधिक संख्या में भाग लेने व
शराबबंदी को शत-प्रतिशत सफल बनाने में अपनी-अपनी सहभागिता निभाने की अपील
करते हुए शराबबंदी के फायदे तथा उनसे होनेवाले नुकसान के बारे में
विस्तारपूर्वक चर्चा की.
इस मौके पर बीडीओ कुंदन कुमार, पीओ- अमित कुमार एवं सीओ मो अब्बू अफसर
सहित अन्य लोग मौजूद थे. मानव शृंखला का राजनीतीकरण : शेखपुरा . अखिल
भारतीय सामाजिक न्याय एवं धर्म निरपेक्ष मंच ने शराबबंदी पर बनाये जा रहे
मानव शृंखला को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पालिटिकल स्टंट बताया है. मंच
के महासचिव दुर्गा प्रसाद धर ने आरोप लगाया कि मानव कड़ी बनाने में सरकार
के संसाधनों को झोकना रुपयों की बरबादी के सिवा और कुछ नहीं है. उन्होंने
बताया कि नशा या शराब का कोई भी व्यक्ति समर्थन नहीं कर सकता. उन्होंने
मुख्यमंत्री पर राजनीति स्वार्थपूर्ति का भी आरोप लगाया.
काला बिल्ला लगाकर होंगे शामिल : जिले के माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक
काला बिल्ला लगा कर मानव शृंखला में भाग लेंगे. सरकार द्वारा उच्चतम
न्यायालय के समान काम के लिए समान वेतन को अब तक लागू नहीं किये जाने के
विरोध में यह निर्णय लिया है. नव नियुक्ति माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला
अध्यक्ष निरंजन कुमार पांडेय ने बताया कि संघ मानव शृंखला का पूरी तरह
समर्थन करता है. शराबमुक्ति के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने
पूरी ताकत लगा रखी है. बैठक में संघ के सचिव वीरेंद्र कुमार विमल, ललन
कुमार, जितेंद्र कुमार, गणनायक मिश्र, शारदा सिंह सहित बड़ी संख्या में
शिक्षक मौजूद थे.
बीडीओ ने की बैठक : थरथरी (नालंदा). स्थानीय क्षेत्र के ट्राइसेम भवन
में प्रखंड विकास पदाधिकारी रामजी पासवान की अध्यक्षता में बैठक आहूत की
गयी. बैठक शराबमुक्त बिहार बनाने को लेकर 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला
की कर्मी के साथ की गयी. बैठक में आशुतोष कुमार मानव की भी उपस्थित होकर
बिहार को शराबमुक्त बनाने के लिए कई बातें रखीं. हर एक किलोमीटर पर पीने के
लिए पानी, मेडिकल टीम आदि की व्यवस्था की गयी है. बीइओ उषा किरण, बीपीएम
मुकेश कुमार, बीएओ महेंद्र कुमार, पीओ धर्मेंद्र कुमार, पीटीए दिनेश पांडेय
काफी संख्या में शिक्षक भी मौजूद थे.
छात्रों ने बनायी ब्रह्मांड की आकृति : बरबीघा. 21 जनवरी को
प्रस्तावित मानव शृंखला में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल की उल्लेखनीय
उपस्थिति को सफल बनाने के लिए बुधवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने
ब्रह्मांड की आकृति का मानव शृंखला बना कर मॉक ड्रिल किया.
विद्यालय के निदेशक रोहित कुमार उपनिदेशक सुधांशु शेखर एवं प्राचार्य
अरविंद मानव के निर्देशन में विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इस
आकर्षक मानव शृंखला में अनुशासित रूप में एक आकर्षक परिधि बनायी. जोनल
मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्ति डीसीएलआर मोहम्मद यूनुस अंसारी ने
बताया कि प्रखंड तीन रूटों में 25 किलोमीटर की परिधि में तकरीबन 5000
छात्र-छात्राओं के साथ स्वयंसेवी संगठन समाजसेवी एवं राजनीतिक संगठन हिस्सा
लेंगे.