Random-Post

334 किमी लंबी बनेगी मानव शृंखला

वैशाली जिले में 334 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनेगी. इसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि पटना की ओर से गांधी सेतु के पाया संख्या 36 से मुजफ्फरपुर से सटने वाले प्रखंड गोरौल की सीमा तक लगभग 42 किलोमीटर लंबी शृंखला बनेगी. इसके साथ ही हाजीपुर के रामाशीष चौक स्थित बीएसएनएल टावर से लेकर सारण जिले की सीमा से सटने वाला नया गंडक पुल तक लगभग 4 किलोमीटर लंबी,
 
समस्तीपुर सीमा पर स्थित वायरलेस चौक से एनएच 28 पर हसन सराय के पास लगभग 5 किलोमीटर, हाजीपुर के पासवान चौक से जंदाहा के एनएच 103 पर स्थित पनसल्ला चौक तक लगभग 40 किलोमीटर, महुआ के गांधी चौक से कटहरा ओपी होते हुए एनएच मुजफ्फरपुर सीमा तक लगभग 15 किलोमीटर, हाजीपुर के अंजानपीर चौक से लालगंज प्रखंड के तीनपुलवा चौक से फकुली मोड़ के मुजफ्फपुर सीमा तक लगभग 35 किलोमीटर, लालगंज के तीनपुलवा से ही लेकर मुजफ्फरपुर जिले के वैशाली सरैया तक लगभग 23 किलोमीटर के साथ राघोपुर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ते हुए 20 किलोमीटर, पातेपुर प्रखंड में 20 किलोमीटर और पटेढ़ी बेलसर प्रखंड में 10 किलोमीटर लंबी शृंखला बनायी जायेगी. इसके साथ ही जढ़ुआ से महनार-अलीपुहट्टा-हसनपुर-लावापुर नारायण-गोरीगामा-चमरहरा-डेढ़पुरा-महिंदवारा-अरनियां-जंदाहा-लोमा-मानसिंहपुर बिजरौली-सिंघाड़ा-समसपुरा-शेरपुर छतवारा-फतेहपुर पकड़ी-पिरोई-रसुलपुर कोरिगांव-पीरापुर- मथुरा-इनायतपुर एनएच 77 पर लगभग 120 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनायी जायेगी. 
 
महुआ संवाददाता के अनुसार : प्रखंड क्षेत्र के रसूलपुर मोबारक पंचायत में स्थित राजकीय आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसूलपुर मोबारक के प्रभारी प्रधान शिक्षक गणेश कुमार के नेतृत्व में अन्य शिक्षकों के सहयोग से मानव शृंखला की सफलता को लेकर प्रभात फेरी निकाल ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शराबबंदी को लेकर जागरूक किया गया.
 
नगवां संवाददाता के अनुसार : स्थानीय विधायक राजकिशोर सिंह ने पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के जारंग रामपुर,  सीमा मौना चौक होते हुए सीमावर्ती जिला मुजफ्फरपुर के फकुली चौक तक पदयात्रा कर लोगों से इसमें शामिल होकर सफल बनाने को लेकर जनता से अपील की.  
 
महनार संवाददाता के अनुसार : वैशाली जिला अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा के जिलाध्यक्ष रामनरेश चौधरी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पूरे जिले का भ्रमण कर शराबबंदी अभियान  21 जनवरी को मानव शृंखला बनाने के अभूतपूर्व आयोजन में  सभी अनुदेशक और अनुदेशिका बहनों से शामिल होने की अपील की. 
 
लालगंज संवाददाता के अनुसार : मानव शृंखला में विश्व बौद्ध धम्म संघ के सदस्य भी शामिल होंगे. संघ के संस्थापक सह अध्यक्ष वैद्य राज सतीश प्रसाद सुदामा उर्फ बोधि बाबा ने मदरना पुरानी बाजार पर संघ सदस्यों के साथ बैठक कर मानव शृंखला में भाग लेने की घोषणा किया है. 
 
बिदुपुर संवाददाता के अनुसार : प्रखंड के कई पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये. प्रखंड फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नागिन रॉय एवं सचिव अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड के चौबीस पंचायत में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया गया एवं ग्यारह सदस्यीय टीम का गठन  किया गया. 
 
राजापाकर संवाददाता के अनुसार : प्रखंड क्षेत्र के मीरपुर पतार पंचायती स्थित उच्च विद्यालय करणपुरा एवं लोक शिक्षा केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय राम पुरानी के दर्जनों छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं प्रेरक द्वारा मद्य निषेध के द्वितीय चरण के सफलता के लिए पंचायतों स्तरीय जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में बच्चे नारे लगा रहे थे बिहार की महिला करे पुकार शराब मुक्त हो मेरा बिहार, शराब का जो हुआ शिकार उसका उसका उजड़ा घर परिवार, शराब पीकर जाओगे घर वापस ना आओगे, तुम पीयोगे दारु तो बच्चे लगायेंगे झाड़ू. 
 
सहदेई बुजुर्ग संवाददाता के अनुसार : प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकार की अध्यक्षता में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की.  बैठक में मानव शृंखला में विद्यालय से बच्चों के साथ एनएच 103  पर समय पर पहुंच कर इस सरकारी कार्य को सफल बनाने में सहयोग करने की बात कही गयी. 
 

वैशाली संवाददाता के अनुसार : वैशाली  प्रखंड में  सड़क किनारे माॅक ड्रिल किया गयी.  जिसमें  शिक्षक, शिक्षिका, आशा कार्यकर्ता सहित लगभग सभी विभागों के कर्मी उपस्थित हुए. प्रखंड  शिक्षा पदाधिकारी प्रह्लाद  पंडित ने  बताया कि ग्यारह  किलोमीटर की शृंखला बनेगी. लोगों में मानव शृंखला बनाने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है

Recent Articles