बेगूसराय : छात्र समागम के द्वारा आगामी 21 जनवरी को बननेवाली
ऐतिहासिक मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए ज्ञान भारती स्कूल के सैकड़ों
छात्र-छात्राओं ने पूर्णत: नशाबंदी लागू करने को ले जागरूकता रैली
निकाली.जुलूस स्कूल से निकल कर एनएच 31 होते हुए सुभाष चौक, हर्रख पानी
टंकी, नागदह, हर-हर महादेव होते हुए पुन: ज्ञान भारती उच्च विद्यालय में
संपन्न हुई.
रैली में छात्र समागम के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा, वीरपुर प्रखंड के
प्रिंस कुमार बिट्टू, जीडी कॉलेज विकास कुमार, विवि उपाध्यक्ष मनीष कुमार
देव, जिला महासचिव जहांगीर आलम, नीरज कुमार, चंदन, मंगल, अनुपम, प्रीति
कुमारी, रानी कुमार, खुशबू, काजल, हरजाना खातून, लाडली बेगम, रंधीर कुमार
आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर जेके प्लस टू विद्यालय में मानव शृंखला की
तैयारी में शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्य एवं छात्र-छात्राओं द्वारा गत तीन
दिनों से लगातार विद्यालय प्रांगण में पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. मौके
पर प्राचार्य डॉ बिंदु कुमारी, शिक्षक पंकज कुमार, निरंजन कुमार, अवधेश
कुमार, नमिता कुमार आदि उपस्थित थे.
सदर प्रखंड क्षेत्र में निकाली गयी रैली :नीमाचांदपुरा. बेगूसराय सदर
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मद्यनिषेध को ले 21 जनवरी को
बननेवाली मानव शृंखला की सफलता के लिए जागरूकता रैली निकाली गयी. चांदपुरा
में मुखिया निर्मला देवी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया और इसे
ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों से भाग लेने की अपील की. मौके
पर सुरेंद्र कुमार सहनी, सरपंच प्रमोद सहनी, अधिवक्ता ललन सहनी, रामप्रकाश
चौधरी, अरविंद चौधरी आदि थे.
बाइक जुलूस निकाल कर लोगों को किया जागरूक :बछवाड़ा. मद्यनिषेध
जागरूकता अभियान को लेकर आगामी 21 जनवरी को विशाल मानव शृंखला निर्माण को
लेकर प्रखंड क्षेत्र में मोटरसाइकिल जागरूकता जुलूस निकाला गया. प्रखंड
कार्यालय परिसर से जुलूस को बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा
कर रवाना किया. प्रखंड कार्यालय से जागरूकता जुलूस निकलने से पूर्व
अनुमंडल कार्यालय से मोटरसाइकिल जुलूस का एक जत्था अनुमंडलाधिकारी राकेश
कुमार झा के नेतृत्व में बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय पहुंचा, जहांं
जिलाधिकारी नौसाद युसूफ एवं पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्रा, मोटरसाइकिल
से सैकड़ों की संख्या बछवाड़ा प्रखंड के अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं
जनप्रतिनिधि समेत सैकड़ों लोग एक साथ हो मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के लिए
रवाना हुए. इलाके की महिलाएं व विद्यालय के छात्र-छात्राएं सड़क के
किनारे खड़े होकर रैली में भाग लेने वालों का स्वागत कर रहे थे.
जुलूस बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय से चल कर मंसूरचक, भगवानपुर होते हुए
अनुमंडल कार्यालय तेघड़ा पहुंचा. मौके पर बीडीओ वीरेंद्र कुमार, सीओ सुजीत
कुमार, थानाध्यक्ष सुमित कुमार, जिला पर्षद सदस्य दुलारचंद सहनी, प्रखंड
प्रमुख मंजु देवी, उपप्रमुख सुशील कुमार राय, पंचायत के जनप्रतिनिधि,
शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.