Random-Post

सातवें वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों ने किया जमकर विरोध

सीवान। सातवें वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों ने एकजुट होकर शहर के गांधी मैदान से समाहरणालय तक प्रदर्शन किया।
इस दौरान शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने को संबोधित करते हुए प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मंगल कुमार साह, जिला महासचिव सुधीर शर्मा, जिला सचिव मो. शाहिद आलम, राजीव रंजन तिवारी, जिला संयोजक मनोज कुमार यादव ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ छल करती आ रही है।
सरकार समान कार्य के लिए समान वेतन एवं सातवां वेतन देने में आनाकानी कर रही है। इससे शिक्षकों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन सरकार ने शीघ्र नहीं किया तो इसका खमियाजा उसे भुगतना पड़ेगा।
टीईटी व एसटीईटी नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार मिश्र ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन नियोजित शिक्षकों का अधिकार है। शिक्षकों ने मांग से संबंधित पत्र मुख्यमंत्री के नाम से जिलाधिकारी को सौंपा। इस अवसर पर अंबिका प्रसाद, कुणाल सिंह राजीव कुमार सिंह, लालेश्वर पांडेय, विनोद शर्मा, श्रीकांत सिंह, पुरुषोत्तम कुमार सिंह, सौरभ कुमार, राजीव सिंह, रागिनी कुमारी, सुमन देवी, रेणुका कुमारी, प्रमोद कुमार, एजाज अंसारी, मनोज कुमार यादव सहित कई
शिक्षक उपस्थित थे।
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम से विभिन्न मांगों से संबंधित पत्र

जिलाधिकारी को दिया गया। इसमें सातवें वेतन को भी देने की मांग शामिल थी।

Recent Articles