Random-Post

पूर्ण वेतनमान के लिए शिक्षकों ने भरी हूंकार

अररिया। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले पूर्ण वेतनमान को ले शनिवार को बीआरसी जोकीहाट में शिक्षकों ने हूंकार भरते हुए बैठक आयोजित की।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार व सचिव माजुद्दीन ने वित्त सचिव राहुल ¨सह के बयान पर ¨चता जताते हुए कहा कि समय रहते शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान, राज्यकर्मी का दर्जा और सातवें वेतन का शत प्रतिशत लाभ नहीं मिला तो आगामी फरवरी में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ पटना में व्यापक आंदोलन खड़ा कर देंगे। हालांकि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेगुसराय यात्रा के दौरान शुक्रवार को वेतनमान संबंधी बयान पर थोड़ी नरमी दिखाई। संघ के सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री के हालिया बयान से अब संघ मानव श्रृंखला
का विरोध को वापस ले लिया है। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अबुतालिब ने की। बैठक को संबोधित करने वालों में जिला उपाध्यक्ष अलीरेजा अख्तर, उपसचिव साबिर आलम, गंगा प्रसाद मुखिया, मुश्फीक आलम, ज्योतिष भारती, नवीन ठाकुर आदि शामिल हैं। मौके पर कैसर आलम हेलाली, अब्दुल वाहिद, सदरूल इस्लाम, जेबा आफरीन सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे।

Recent Articles