Random-Post

मांग पूरी नहीं होने पर शिक्षक करेंगे विरोध

चोरौत  : स्थानीय बीआरसी के सभागार में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संध की बैठक प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार की अध्यक्षता मे हुई. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार अपनी वादा से मुकर रही है.
इसलिए वे लोग बिहार सरकार द्वारा 21 जनवरी को आयोजित महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मानव शृंखला का बहिष्कार कर विरोध प्रर्दशन करने की बात कही. बाद में प्रखंड अध्यक्ष श्री कुमार ने प्रतिनिधि मंडल के साथ कार्यक्रम में भाग नहीं लेने के संबध में  बीडीओ व बीइओ को ज्ञापन सौंपते वर्ष 2015 में हड़ताल तोड़ने को लेकर संघ के साथ तत्कालीन मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह व शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन के साथ हुई वार्ता के क्रम में यह कहा गया था कि नियोजित शिक्षक को भी राज्य कर्मियों की तरह सातवें वेतन की सुविधा के साथ हीं अन्य सुविधा भी दी जायेगी.

पर फिटमेंट कमेटी व वित्त विभाग (व्यय) के सचिव राहुल कुमार द्वारा नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन की सुविधा नहीं दिए जाने की घोषणा करना नियोजित शिक्षकों के साथ विश्वासघात व अपमान करना है. इस घोषणा से आहत करीब चार लाख नियोजित शिक्षक ने राज्य सरकार द्वारा 15 जनवरी तक सांतवें वेतन की सुविधा की घोषणा नहीं किये जाने पर 21 जनवरी को आयोजित मानव शृंखला कार्यक्रम से अपने को अलग रखने का निर्णय लेने के लिए बाध्य होगें. मौके पर ललन मंडल, ललित पासवान, रामचंद्र साह, विश्व मोहन पांडेय, शैलेन्द्र कुमार सिंह, राजेश पासवान, मदन पासवान, रामनरेश पासवान, मनीषा कुमारी, याचना कुमारी, अनिता कुमारी, अरुणा कुमारी, सरोज ठाकुर व रंजीता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.
सभी का सहयोग जरूरी : पुरनहिया़ मध्य विधालय दोस्तिया में बीडीओ मो रईसुदीन खां की अध्यक्षता मे राज्यव्यापी मद्य निषेध का सफल आयोजन के प्रभावकारी क्रियान्वयन को लेकर बैठक की गयी़•  इस दौरान बीडीओ मो• खां न कहा कि 21 जनवरी को मानव शृंखला निर्माण का निर्माणकिया जाना है जिसमें आप सभी की भागीदारी आवश्यक है • इस अभियान के तहत सात किलोमीटर में शृंखला बनाया जाना है बगैर आपके सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल नहीं बनाया जा सकता़ • बीइओ रवीन्द्रनाथ सिंह ने बताया की शराब बंदी के कारण समाज के लोगों को बहुत फायदा हो रहा है़ • जिसके समर्थन में बनने वाली इस मानव शृंखला मे बच्चों के साथ साथ माता पिता भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायें• मुखिया प्रतिमा देवी ने महिलाओं कि भागीदारी पर भी जोड़ दिया़  कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक विरेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षक के अलावे सभी वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे •़
मानव शृंखला का विश्व रिकॉर्ड बनायेगा बिहार : पुपरी. पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जीवन पर्यंत नशामुक्त मुक्त समाज के निर्माण हेतु प्रयत्नशील रहे. वर्ष 1977 में उन्होंने बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया. लेकिन सफल नहीं हुए. हालांकि अब इस कानून को नीतीश कुमार की सरकार सख्ती से लागू किया है. उक्त बातें जदयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद व जननायक कर्पूरी ठाकुर विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवल किशोर राय ने पुपरी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने मद्य निषेध अभियान के तहत 21 जनवरी को शराबबंदी के समर्थन में बनने वाले मानव शृंखला पर चर्चा की. वहीं कहा कि मानव शृंखला का निर्माण कर बिहार विश्व रिकार्ड बनायेगा. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर विचार केंद्र पूरे बिहार में मानव श्रृंखला को विराट बनाने में लगी हुई है. तमाम कार्यकर्ता शराबबंदी को मील का पत्थर बनाकर सामाजिक परिवर्तन वर्ष मनाने को संकल्पित है. मौके पर विजय कुमार साह, सूरज कुमार, अब्दुल जबार व हरिशंकर साह आदि मौजूद थे.
विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लें युवा

Recent Articles