Random-Post

ध्यान रहे, कहीं टूटने न पाये मानव शृंखला

मदरसा के शिक्षिकों को मिला मानव शृंखला बनाने का निर्देश

वाट्सन मध्य विद्यालय में मानव शृंखला को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थित मदरसा शिक्षक व शृंखला बनाते लोग.
मधुबनी : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण में आगामी 21 जनवरी को मानव शृंखला की तैयारी को लेकर जिले के मदरसा शिक्षकों की बैठक शनिवार को वाट्सन मध्य विद्यालय के बीआसी भवन में हुआ. बैठक की अध्यक्षता कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता रामाश्रय प्रसाद ने की. कार्यक्रम का संचालन करते मुख्य कार्यक्रम समन्वयक रंजीत कुमार ने कहा कि वर्क कैलेंडर के अनुसार मानव शृंखला की तैयारी करें. मानव शृंखला के निर्माण के दौरान शृंखला की कड़ी कहीं टूटने न पाए. इसकी फोटो ग्राफी ड्रोन कैमरा एवं सेटेलाइट के माध्यम से होगा. उन्होंने कहा कि इसमें सभी शिक्षक व छात्र शामील हों. 
 
 मानव शृंखला की चर्चा देश एवं विदेश स्तर पर हो रहा है. एवं यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकार्डस में शामील होगा. मौलवी शिक्षकों को मुख्य साधन सेवी उमेश कुमार ने भी संबोधित किया. बैठक को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कृष्ण मोहन ठाकुर, अफाक अहमद, अनीसुर रहमान, मो. सोहेल, विद्यासागर यादव ने विस्तार से मानव शृंखला के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
खुटौना. प्रखंड के ललमनियां पंचायत के धोरमोहना चौक स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में शनिवार दोपहर एक बजे जदयू के जिला महामंत्री मो.  जानमंसूरी की अध्यक्षता  में सीमावर्ती क्षेत्र ललमनियां, घनुषी एवं लौकहा एसएसबी कैंप के असिस्टेंट  कमांडेंट  अविनाश कुमार, ललमनियां थानाध्यक्ष संजय कुमार चतुर्थ और पंचायत के मुखिया रूपनारायण यादव के अलावा स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में आगामी 21 जनवरी को होने वाले द्वितीय चरण के मानव शृंखला को सफलापूर्वक बनाने के लिए एक बैठक बुलाई गई.  
 बैठक को संबोघित करते हुए श्री मंसूरी ने कहा कि प्रत्येक किमी पर दो हजार लोगों को शृंखला में भाग लेने, जल की समुचित व्यवस्था तथा एंबुलेंस  गाड़ी का  रहना आवश्यक बताया.  कमांडेंट श्री कुमार एवं मुखिया श्री यादव ने भी इन बातों का समर्थन करते हुए अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराने पर बल दिया.  बैठक में देवदत साह, खालिद हसन, रामसुफल राम, अब्दुल हकीम तथा रामनारायण महतों के अलावे कफी संख्या में लोग उपस्थित थे. 

लौकही. प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को अलग- अलग मानव शृंखला को लेकर राजनीतिक दल, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के साथ बीडीओ सुधीर कुमार ने बैठक की.  उन्होंने सभी को 21 शराब बंदी के संबंध  में विस्तार से जानकारी दी.  सभी से इस अभियान को सफल बनाने की बात कही.  मौके पर  प्रमुख वरुण कुमार बिहारी, जिला पार्षद सूर्य नारायण यादव, सीडीपीओ लक्ष्मी रानी, मुखिया चंद्रनारायण यादव आदि उपस्थित थे.

Recent Articles