Random-Post

शिक्षक नियोजन कैंप में अभ्यर्थियों के दो गुटों में मारपीट

शिक्षक नियोजन कैंप में अभ्यर्थियों के दो गुटों में मारपीट
बछवाड़ा। एक संवाददाता बेसिक ग्रेड के उर्दू शिक्षकों के पद पर विभिन्न पंचायतों में रिक्त कुल 40 सीटों के विरुद्ध बहाली के लिए शुक्रवार को हाईस्कूल नारेपुर के प्रांगण में पंचायत नियोजन इकाई की ओर से कैंप लगाया गया। कैंप में विभिन्न पंचायतों के उर्दू शिक्षक पद पर टीईटी उतीर्ण चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षिक व प्रशैक्षिक प्रमाणपत्र जमा कराए गए।

विशनपुर पंचायत में उर्दू शिक्षकों के रिक्त पांच सीटों, फतेहा पंचायत के पांच, चमथा-एक पंचायत से छह, भीखमचक पंचायत से एक, दादुपुर पंचायत से पांच, रसीदपुर पंचायत से तीन, रानी-2 पंचायत से दो, बछवाड़ा पंचायत से तीन, गोधना पंचायत से एक, गोविंदपुर-3 पंचायत से दो, चमथा-3 पंचायत से एक, अरबा पंचायत से एक व कादराबाद पंचायत से एक उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों के विरुद्ध टीईटी उतीर्ण अभ्यर्थियों के नियोजन के लिए प्रमाणपत्र जमा कराए गए। दूसरी तरफ चमथा-एक पंचायत से मेधा सूची में प्रथम स्थान पर चयनित अभ्यर्थी के द्वारा प्रमाण पत्र जमा करने के दौरान ही कुछ अभ्यर्थियों ने उसके प्रमाणपत्र को जाली करार देते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस वजह से अभ्यर्थियों के दो गुटों के बीच कुछ देर तक जमकर नोकझोंक हुई, फिर मारपीट शुरू हो गई।

चमथा-एक के पंचायत सचिव ने बताया कि हंगामे के बाद मेधा सूची में प्रथम स्थान पर चयनित अभ्यर्थी ने अपना प्रमाणपत्र जमा नहीं किया। बाद में अन्य अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र प्रखंड कार्यालय पर जमा कराए गए। बीईओ संगीता कुमारी ने बताया कि बेसिक ग्रेड के उर्दू प्रखंड शिक्षकों की कुल बीस रिक्त सीटों के विरूद्ध 16 नवंबर को बेगूसराय में आयोजित कैंप में मात्र सात शिक्षकों की बहाली की गई। शेष सीट पर आवेदन नहीं रहने के कारण रिक्त रह गया। चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र वितरण करने के साथ ही विभिन्न विद्यालयों में योगदान करने के लिए पत्र भेजा जा रहा है।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles