Random-Post

शहर के विद्यालयों में 10 उर्दू शिक्षक तैनात


बांका। नगर पंचायत बांका के प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए गुरुवार को दस चयनित आवेदकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। विभिन्न विद्यालयों में रिक्त पदों पर उनकी नियुक्ति की गयी है। विशेष टीईटी पास आवेदकों को इसमें मौका मिला।
नगर पंचायत अध्यक्ष इंदू देवी, कार्यपालक पदाधिकारी बीके तरूण, शिक्षा समिति सदस्य पुनेश्वर मंडल आदि ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी शिक्षकों को शुभकामना देते हुए ईमानदारी से विद्यालय में पढ़ाने की हिदायत दी। कहा कि समय-समय पर विद्यालय में पठन-पाठन व्यवस्था का जांच करने वे खुद आएंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में बहाली कैंप में 44 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। जिसमें 23 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इसमें एक को पहले ही नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। शेष दस शिक्षकों को गुरुवार को नियुक्ति पत्र बांटा गया। जिसमें एक अभ्यर्थी शहबाज आलम अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि अन्य नौ में साबिर को सैजपुर, मो. अब्दुल मजीद को लक्ष्मीपुर, मो. मिनहाज अख्तर को बांका, मो. शाहजहां अंसारी लक्ष्मीपुर, मो. आरिफ अहमद बांका, माहेरूख जबीन बांका, मो. मंजर आलम बांका, निकहत प्रवीण बांका व मो. शरफराज आलम को देवदा विद्यालय में तैनात किया गया है। इस दौरान नियुक्ति पत्र पाकर सभी शिक्षकों में खुशी थी। नियुक्ति पत्र लेकर शिक्षकों ने विद्यालय में पठन-पाठन व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात कही। मौके पर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कुमार अमरदीप व अमित कुमार ¨सह सहित अन्य उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles