; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

उर्दू शिक्षकों का नियोजन, 34 को नियुक्ति पत्र मिला

गया । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के प्रारंभिक स्कूलों में उर्दू विषय के शिक्षकों के नियोजन के लिए बुधवार को शहर के जिला स्कूल, हादी हाशमी स्कूल, राजकीय कन्या विद्यालय रमना तथा हरिदास सेमनरी स्कूल में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई।
इसके बाद करीब 34 शिक्षकों के बीच नियोजन पत्र वितरित किया गया।
जिला स्कूल में आयोजित काउंसिलिंग में फतेहपुर प्रखंड के उर्दू शिक्षक के कूल 11 रिक्त पदों में से 10 चयनित अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग किया गया। इसमें से 10 अभ्यर्थियों को प्रख्ंाड प्रमुख अनिता देवी ने नियोजन पत्र वितरित किया। इस अवसर पर बीडीओ तथा बीएओ आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख ने नवचयनित प्रखंड शिक्षकों को अपने कर्तव्य का सही तरीके से ईमानदारी के साथ निर्वहन करने को कहा। इसी तरह शेरघाटी में 12, खिजरसराय में दो, मोहड़ा में एक, अतरी में दो, बथानी में दो, डोभी में चार तथा मोहनपुर में एक शिक्षक को नियुक्ति पत्र दिया गया।
अनुसूचित जाति-जन जाति कोटे से एक भी आवेदन उर्दू शिक्षक के लिए नहीं आया था। काउंसिलिंग के लिए डीईओ कार्यालय से 33 शिक्षा कर्मियों को प्रतिनियोजन किया गया था। साथ ही विभिन्न प्रखंडों से प्रखंड प्रमुख, बीडीओ तथा बीएओ आदि उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news