Random-Post

62 शिक्षकों का हुआ नियोजन, एक धराया

पूर्णिया। जिला स्कूल में बुधवार को प्रखंड के स्कूलों के लिए स्नातक और बेसिक ग्रेड में शिक्षकों का नियोजन किया गया। दोनों ग्रेड में 62 शिक्षकों को नियुक्त पत्र सौंपा गया। एक मुन्ना भाई की गिरफ्तारी की गयी जो अपने भाई की जगह पर सर्टिफिकेट के साथ काउंसि¨लग के लिए पहुंचा था।
बीकोठी से बेसिक स्तर पर नियोजन के लिए अपने भाई के सर्टिफिकेट के साथ पहुंचे उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मंसूर आलम ने बताया कि अपने भाई की जगह पर बीकोठी से आये युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है। इस पद पर नियुक्ति को भी रद्द कर दिया गया है। स्नातक ग्रेड में 2 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। जिसमें वैसा और धमदाहा से एक - एक शिक्षक स्नातक ग्रेड में नियुक्त हुए। बेसिक ग्रेड में वायसी से 13, डगरुआ से 11, अमौर से 1, कसबा से 4, जलालगढ़ से 4, भवानीपुर से 2, बीकोठी से 3, पूर्णिया पूर्व से 5, केनगर से 4, श्रीनगर से 2, धमदाह से 7, बनमनखी से 3, रुपौली से 2 शिक्षकों को नियुक्त पत्र सौंपा गया। पंचायत स्तर के स्कूलों में शिक्षकों का नियोजन 18 नवम्बर को जिला स्कूल में ही किया जायेगा। इस मौके जिले से डीडीसी रामाशंकर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी र¨वद्र नाथ प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी मंसूर आलम उपस्थित थे। इसके अलावा 14 प्रखंड के बीडीओ और प्रमुख उपस्थित थे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles