सहरसा। राजनपुर पंचायत कार्यालय से पंचायत
शिक्षक नियोजन से संबंधित सारे कागजात गायब हैं। जिसका खुलासा महिषी पुलिस
ने अपने जांच में किया है। सरकार व जिला प्रशासन द्वारा तय समय सीमा बीत
जाने के बाद भी कई पंचायत सचिवों ने शिक्षक नियोजन फोल्डर जमा नहीं कराया
है।
इसी क्रम में महिषी बीईओ अशर्फी सहनी ने राजनपुर पंचायत से संबंधित शिक्षक फोल्डर जमा नहीं करने पर तत्कालीन पंचायत सचिव ज्योतिष प्रसाद के विरूद्ध कांड संख्या 100/16 दिनांक 01/08/16 दर्ज कराया। पुलिस इस कांड का जब अनुसंधान करने राजनपुर पंचायत कार्यालय पहुंची तो चौकाने वाला मामला सामने आया। राजनपुर पंचायत कार्यालय में न तो कभी पंचायत सचिव का कार्यालय था न ही पंचायत से संबंधित कोई संचिका मिली। पंचायत में बैंक व ग्राम कचहरी का कार्यालय मिला। यही नहीं जब पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि आज तक पंचायत कार्यालय में पंचायत सचिव रहा ही नहीं न पंचायत से संबंधित कोई कागजात कभी इस कार्यालय में रखा गया।-------
प्राथमिकी के बाद पंचायत सचिव का हो गया तबादला------
पंचायत सचिव ज्योतिष प्रसाद पर बीईओ ने संचिका जमा नहीं करने को लेकर जैसे ही प्राथमिकी दर्ज कराई उसके ठीक एक सप्ताह बाद पंचायत सचिव का बीडीओ ने तबादला कर दिया तथा दूसरे पंचायत सचिव को राजनपुर पंचायत का प्रभार सौंपा दिया ।
---कोट--------
मुझे आज तक शिक्षक नियोजन से संबंधित कोई संचिका का प्रभार तत्कालीन पंचायत सचिव द्वारा नहीं दिया गया है।
-तपेष कुमार, पंचायत सचिव, राजनपुर, सहरसा।
इसी क्रम में महिषी बीईओ अशर्फी सहनी ने राजनपुर पंचायत से संबंधित शिक्षक फोल्डर जमा नहीं करने पर तत्कालीन पंचायत सचिव ज्योतिष प्रसाद के विरूद्ध कांड संख्या 100/16 दिनांक 01/08/16 दर्ज कराया। पुलिस इस कांड का जब अनुसंधान करने राजनपुर पंचायत कार्यालय पहुंची तो चौकाने वाला मामला सामने आया। राजनपुर पंचायत कार्यालय में न तो कभी पंचायत सचिव का कार्यालय था न ही पंचायत से संबंधित कोई संचिका मिली। पंचायत में बैंक व ग्राम कचहरी का कार्यालय मिला। यही नहीं जब पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि आज तक पंचायत कार्यालय में पंचायत सचिव रहा ही नहीं न पंचायत से संबंधित कोई कागजात कभी इस कार्यालय में रखा गया।-------
प्राथमिकी के बाद पंचायत सचिव का हो गया तबादला------
पंचायत सचिव ज्योतिष प्रसाद पर बीईओ ने संचिका जमा नहीं करने को लेकर जैसे ही प्राथमिकी दर्ज कराई उसके ठीक एक सप्ताह बाद पंचायत सचिव का बीडीओ ने तबादला कर दिया तथा दूसरे पंचायत सचिव को राजनपुर पंचायत का प्रभार सौंपा दिया ।
---कोट--------
मुझे आज तक शिक्षक नियोजन से संबंधित कोई संचिका का प्रभार तत्कालीन पंचायत सचिव द्वारा नहीं दिया गया है।
-तपेष कुमार, पंचायत सचिव, राजनपुर, सहरसा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC