भागलपुर : पांच माह से वेतन नहीं मिलने से शिक्षक संघ सड़क पर उतरने की
तैयारी में है. 26 अक्तूबर को कैबिनेट की बैठक होनी वाली है. शिक्षकों को
बैठक के निर्णय का इंतजार है. टीएनबी कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ
दयानंद राय ने कहा कि 26 तक शिक्षक संघ वेतन भुगतान का इंतजार करेंगे.
सरकार वेतन जारी नहीं करती है,
तो 27 अक्तूबर से विवि को अनिश्चितकालीन बंद कराया जायेगा. डॉ श्री राय ने बताया कि पांच माह से शिक्षक बिना वेतन के काम कर रहे हैं. दिनों दिन शिक्षकों की हालत दयनीय होती जा रही है. सरकार फरमान जारी कर शिक्षकों को पांच घंटे तक कॉलेज में समय बिताने के लिए कहती है, लेकिन शिक्षकों को समय से वेतन देने की बात नहीं कर रही है. ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करना कहां तक सही है. अब पानी सिर के ऊपर चलाया गया है. वेतन को लेकर शिक्षक संघ सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहा है.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
तो 27 अक्तूबर से विवि को अनिश्चितकालीन बंद कराया जायेगा. डॉ श्री राय ने बताया कि पांच माह से शिक्षक बिना वेतन के काम कर रहे हैं. दिनों दिन शिक्षकों की हालत दयनीय होती जा रही है. सरकार फरमान जारी कर शिक्षकों को पांच घंटे तक कॉलेज में समय बिताने के लिए कहती है, लेकिन शिक्षकों को समय से वेतन देने की बात नहीं कर रही है. ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात करना कहां तक सही है. अब पानी सिर के ऊपर चलाया गया है. वेतन को लेकर शिक्षक संघ सड़क पर उतरने की तैयारी कर रहा है.
संगठन के सचिव डॉ मिथिलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि एक माह पहले वेतन
को लेकर कैबिनेट की बैठक हुई है. सारा कुछ हो गया, फिर सरकार शिक्षकों को
वेतन क्यों नहीं दे रही है. सरकार का दायित्व नहीं है कि समय पर शिक्षकों
को वेतन भुगतान करे. वेतन नहीं मिलने से बच्चे की पढ़ाई का फीस तक नहीं दे
पा रहे हैं. शिक्षकों में काफी आक्रोश है. वेतन को लेकर कुछ तकनीकी समस्या
उत्पन्न हो गयी है. कैबिनेट की आगामी बैठक में समस्या दूर होने की संभावना
है. उम्मीद है कि दीपावली से पहले वेतन मिल सकता है. वेतन भुगतान को लेकर
विवि प्रशासन प्रयासरत है.
प्रो आशुतोष प्रसाद, रजिस्ट्रार