Advertisement

61 शिक्षक निलंबित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में रिपोर्ट पेश

भागलपुर : शिक्षा विभाग ने भवन  निर्माण कार्य में लापरवाही, राशि निकासी के बावजूद काम नहीं करने आदि  मामले को लेकर 61 शिक्षकों को निलंबित कर दिया. शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डीडीसी अमित कुमार के सामने शिक्षकों पर लगे आरोपों को पेश किया गया.
डीडीसी ने सर्व शिक्षा अभियान  की दी गयी 46 शिक्षकों की सूची के अलावा और 15 शिक्षकों को भी निलंबन की सिफारिश पर सहमति दी. उन्होंने डीपीओ(स्थापना) को उनके मध्याह्न भोजन के प्रभार के दौरान जांच में दोषी पाये गये शिक्षकों के भी निलंबन संबंधी कार्रवाई के लिए कहा. सभी के  खिलाफ निलंबन करते हुए पैसे की रिकवरी की शुरुआत होगी.
अन्य शिक्षकों पर भी कार्रवाई
मध्य  विद्यालय अठनियां(खरीक) के प्रदीप रविदास, जेल गये मध्य विद्यालय  सेबैया(पीरपैंती) के प्रकाश रविदास व मध्य विद्यालय परशुराम के प्रखंड शिक्षक
61 शिक्षक निलंबित...

 संजय कुमार, प्राथमिक विद्यालय सुंदरचक (रंगरा चौक) प्रभारी  प्रधानाध्यापक गुरु प्रसाद प्रवीण, प्राथमिक विद्यालय सहौर(रंगरा) के  प्रभारी प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश, सहायक शिक्षक जिच्छो के दयानंद पासवान. इसके अलावा मध्य विद्यालय जगतपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव कुमार व मध्य विद्यालय लतरा(गोपालपुर) के बालेश्वर गुप्ता का एक दिन का वेतन रोक दिया गया.
 ऐसे भी हैं शिक्षक

नगर निगम पूर्वी के जरलाही स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राम पदारथ राय की कहानी सुन प्रशासनिक अधिकारी भी हतप्रभ रह गये. डीपीओ( स्थापना) के कार्यक्रम पदाधिकारी(पीओ) जनार्दन विश्वास के औचक निरीक्षण में उक्त शिक्षक गैर हाजिर मिले. पता चला कि यह अक्सर गायब रहते हैं और किसी एक दिन आकर पूरी हाजिरी बना लेते हैं. तत्काल हाजिरी रजिस्टर की जांच की गयी तो 22 सितंबर से तीन अक्तूबर तक उनके हस्ताक्षर नहीं थे.

पीओ ने फौरन रजिस्टर को कब्जे में लेकर अपनी रिपोर्ट डीपीओ (स्थापना) संजय कुमार को दे दी. डीपीओ ने बताया कि शिक्षक राम पदारथ राय के बारे में स्कूल में नहीं आने की शिकायत है. उनके स्कूल से गैर हाजिर रहने के पीछे संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की भी संलिप्तता प्रतीत होती है. पता चला है कि वे स्कूल के अलावा कोई और काम भी करते हैं. उनके खिलाफ शोकॉज पूछते हुए निलंबन की सिफारिश की गयी है.
एमडीएम में लापरवाही करनेवालों पर भी
होगी कार्रवाई
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates