Random-Post

एक्सक्यूज मी..मैं अपने नाती-पोते को पढ़ाऊंगी

पूर्णिया। एक्सक्यूज मी..सर, मैं अपने नाती-पोते को पढ़ाऊंगी। बेटी को भले न पढ़ा सकी मगर ये मलाल अब आगे नहीं रहेगा। एसपी निशांत कुमार तिवारी के सवालों का जवाब उषा देवी ने कुछ इस अंदाज में दिया। वहीं दूसरी महिलाओं का आत्मविश्वास देखते ही बनता था।
शाम की पाठशाला में मौजूद महिलाओं ने एक-एक कर अपनी बात एसपी के सामने रखी। माय नेम इज ममता देवी, मैं अपने बच्चों को खुद पढ़ाऊंगी। सर माय नेम रेणू देवी, मैं अपने पति को भी अंग्रेजी बोलना सीखा रही हूं, बच्चों को भी सीखाऊंगी। सर माय नेम इज रतिया देवी, पाठशाला में इसलिए पढ़ रही हूं ताकि बाल-बच्चों को खुद से पढ़ा सकूं।
शाम की पाठशाला में पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बेलौरी महादलित टोला में बायसी कला मंच के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में एसपी बुधवार की शाम उपस्थित हुए। महादलित टोला की महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए बायसी कला मंच के इस मुहिम की सराहना की और मुहिम में हिस्सा लेने की बात कही। उन्होंने इस मुहिम को हर थाना क्षेत्र में शुरूआत करने की बात कहते हुए पुलिस कर्मियों से अपना योगदान देने की अपील की। कहा कि शिक्षक हो या संसाधन किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में शिक्षा का अलख जगाना हम सबका उत्तरदायित्व है न कि किसी एक व्यक्ति की। शाम की पाठशाला में उपस्थित महिलाओं ने एसपी निशांत कुमार तिवारी से अपनी पीड़ा भी सुनाई। महिलाओं ने पीने का शुद्ध पानी नहीं होने जैसी समस्या गिनाई। एसपी निशांत कुमार तिवारी ने पानी का फिल्टर उपलब्ध कराया तथा आगे हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। उन्होंने शाम की पाठशाला में रविवार को खुद आने की बात कही तथा पुलिस पदाधिकारियों से भी एक घंटे का वक्त निकालकर पढ़ाने को कहा।

Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles