Random-Post

शिक्षिका के शैक्षणिक प्रमाण पत्र में छेड़छाड़, पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण

मोतिहारी। दक्षिणी मधुबनी पंचायत के पंचायत सचिव ने एक शिक्षिका के शैक्षणिक प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ पर निगरानी जांच के लिए अभिप्रमाणित कर भेजने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय घुसियार में पदस्थापित शिक्षिका संगीता कुमारी ने बीईओ को आवेदन देकर जांच की गुहार लगाई है। उसने आरोप लगाया है कि उसका मैट्रिक रोल कोड संख्या-5513 व रोल नंबर 291 है।
पंचायत सचिव सचिन्द्र वर्मा ने निगरानी जांच के लिए बीआरसी को दिए जाने वाले शैक्षणिक प्रमाण पत्र में रोल कोड-5518 व रोल नंबर-281 दर्शाया है। इसी तरह इंटर के प्रमाण-पत्र में 3417 रोल नंबर-30093 की जगह रोल कोड-8417 व रोल नंबर-80093 दिखाया गया है। बीईओ अरुण कुमार ने बताया कि नियोजन के समय शिक्षिका द्वारा पंचायत नियोजन शिक्षक नियोजन समिति को दिए गए प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ दिखाई दी। बीईओ ने पत्रांक-259 दिनांक- 7 सितंबर 2016 को निर्गत पत्र में पंचायत सचिव से वर्ष 2003 से लेकर अभी तक हुए पंचायत शिक्षक नियोजन के सभी कागजात को सौंपने का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
बयान:
यह पूर्णरूप कागजात के साथ छेड़छाड़ का मामला है, जो गंभीर है। यह मामला जांच में सामने आया है, जो पूरी तरह जालसाजी है। पंचायत सचिव पर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को लिखा गया है।
अरुण कुमार

बीईओ,संग्रामपुर
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles