Random-Post

71 नियोजन इकाईयों पर निगरानी करेगी प्राथमिकी

खगड़िया। 71 नियोजन इकाईयों के खिलाफ निगरानी की टीम संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराएगी। बुधवार को पटना में आयोजित बैठक में साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि जो नियोजन इकाई नियोजन से संबंधित फोल्डर व अंतिम मेधा सूची जमा नहीं कर रही है, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया अपनाई जाए।

पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर जाच को सक्रिय निगरानी टीम द्वारा पहले ही 52 पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। जबकि, दो दर्जन से अधिक फर्जी शिक्षकों पर भी विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज है। हालाकि, सदर प्रखंड के पंचायत सचिवों ने विभाग को लिखकर दिया था कि वर्ष 2003 व 2006 में नियोजन को लेकर अंतिम मेधा सूची तैयार नहीं हुआ था, जिसे अमान्य बताते हुए निगरानी द्वारा स्पष्ट किया गया कि ऐसा नहीं है कि बिना अंतिम मेधा सूची तैयार किए ही नियोजन हो गया। ऐसे में जिन नियोजन इकाईयों द्वारा फोल्डर व मेधा सूची समर्पित नहीं की गई तो यह माना जाएगा कि उनके द्वारा नियोजित सभी शिक्षक फर्जी हैं और कार्रवाई की प्रक्रिया चलेगी।
इधर, विभागीय सूत्रों की मानें तो नियोजन इकाईयों की संख्या 139 है, जिसमें 68 के द्वारा फोल्डर व अंतिम मेधा सूची जमा की गई है।
-कोट-
मुख्यालय स्तर पर आयोजित बैठक में फोल्डर व अंतिम मेधा सूची समर्पित नहीं करने वाले नियोजन इकाईयों पर सीधे प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे नियोजन इकाईयों को आगामी 30 सितंबर तक डेड लाइन दिया गया है। उसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

- सुरेश साहू, स्थापना डीपीओ, खगड़िया।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles