लखीसराय। शिक्षा विभाग लगातार सरकारी स्कूलों की निगरानी एवं शैक्षिक
व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रयासरत है लेकिन जबतक शिक्षकों की
कार्यशैली नहीं बदलेगी तबतक सुधार संभव नहीं है।
गुरूवार को डीपीओ योजना लेखा परशुराम ¨सह अपराह्न बाद जब मुख्यालय स्थित स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे तो बिन सूचना गुरुजी फरार मिले तो कहीं स्कूल में एक भी बच्चे उपस्थित नहीं थे। डीपीओ ने संबंधित विद्यालय प्रधान एवं फरार शिक्षकों का वेतन स्थगित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार डीपीओ परशुराम ¨सह दो बजे राजकीय माध्यमिक विद्यालय हसनपुर का निरीक्षण करने पहुंचे जहां सहायक शिक्षक श्री मति स्मिता एवं रामलोचन कुमार तथा लिपिक विद्यासागर बिना सूचना फरार मिले। डीपीओ ने जब वर्ग कक्ष का जायजा लिया तो पाया कि कक्ष नौ में नामांकित कुल 126 छात्रों के विरूद्ध 20 तथा कक्षा दशम में 210 छात्रों के विरूद्ध मात्र 06 छात्र मौजूद थे। करीब तीन बजे डीपीओ मध्य विद्यालय हसनपुर पहुंच जहां प्रधान शिक्षिका बेबी सिन्हा रजिस्टर पर डीईओ कार्यालय लिखकर विद्यालय से अनुपस्थित मिली। शिक्षक रामाशीष भारती भी उपस्थिति बनाकर विद्यालय से अनुपस्थित थे। डीपीओ ने जांच में पाया कि विद्यालय में किसी भी कक्षा में एक भी बच्चे उपस्थित नहीं थे। कुल 11 शिक्षकों में छह शिक्षकों को एक साथ प्रधान शिक्षिका द्वारा अवकाश स्वीकृत कर दी गई थी जो नियम के विरूद्ध है। इससे पूर्व डीपीओ ने श्री दुर्गा उच्च विद्यालय लखीसराय के निरीक्षण में प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुमन वाला बिना सूचना अनुपस्थित मिली तथा सहायक शिक्षिका अनीता कुमारी एवं मोनीता कुमारी, लिपिक सुमित कुमार हाजिरी बनाकर फरार थे। कक्षा नवम में 368 में 56 तथा कक्षा दशम में 441 में 25 छात्र उपस्थित थे। 11वीं कक्षा में 138 एवं 12 वीं कक्षा में 148 नामांकित छात्रों में एक भी उपस्थित नहीं थे। प्राथमिक विद्यालय दामोदरपुर पथला के निरीक्षण में भी प्रभारी प्रधान शिक्षिका कुमारी इंद्रमणी सिन्हा एवं शिक्षिका पम्मी कुमारी का डीपीओ ने अगले आदेश तक के लिए वेतन बंद कर दिया है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
गुरूवार को डीपीओ योजना लेखा परशुराम ¨सह अपराह्न बाद जब मुख्यालय स्थित स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे तो बिन सूचना गुरुजी फरार मिले तो कहीं स्कूल में एक भी बच्चे उपस्थित नहीं थे। डीपीओ ने संबंधित विद्यालय प्रधान एवं फरार शिक्षकों का वेतन स्थगित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार डीपीओ परशुराम ¨सह दो बजे राजकीय माध्यमिक विद्यालय हसनपुर का निरीक्षण करने पहुंचे जहां सहायक शिक्षक श्री मति स्मिता एवं रामलोचन कुमार तथा लिपिक विद्यासागर बिना सूचना फरार मिले। डीपीओ ने जब वर्ग कक्ष का जायजा लिया तो पाया कि कक्ष नौ में नामांकित कुल 126 छात्रों के विरूद्ध 20 तथा कक्षा दशम में 210 छात्रों के विरूद्ध मात्र 06 छात्र मौजूद थे। करीब तीन बजे डीपीओ मध्य विद्यालय हसनपुर पहुंच जहां प्रधान शिक्षिका बेबी सिन्हा रजिस्टर पर डीईओ कार्यालय लिखकर विद्यालय से अनुपस्थित मिली। शिक्षक रामाशीष भारती भी उपस्थिति बनाकर विद्यालय से अनुपस्थित थे। डीपीओ ने जांच में पाया कि विद्यालय में किसी भी कक्षा में एक भी बच्चे उपस्थित नहीं थे। कुल 11 शिक्षकों में छह शिक्षकों को एक साथ प्रधान शिक्षिका द्वारा अवकाश स्वीकृत कर दी गई थी जो नियम के विरूद्ध है। इससे पूर्व डीपीओ ने श्री दुर्गा उच्च विद्यालय लखीसराय के निरीक्षण में प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुमन वाला बिना सूचना अनुपस्थित मिली तथा सहायक शिक्षिका अनीता कुमारी एवं मोनीता कुमारी, लिपिक सुमित कुमार हाजिरी बनाकर फरार थे। कक्षा नवम में 368 में 56 तथा कक्षा दशम में 441 में 25 छात्र उपस्थित थे। 11वीं कक्षा में 138 एवं 12 वीं कक्षा में 148 नामांकित छात्रों में एक भी उपस्थित नहीं थे। प्राथमिक विद्यालय दामोदरपुर पथला के निरीक्षण में भी प्रभारी प्रधान शिक्षिका कुमारी इंद्रमणी सिन्हा एवं शिक्षिका पम्मी कुमारी का डीपीओ ने अगले आदेश तक के लिए वेतन बंद कर दिया है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC