हमले को लेकर डीइओ से मिला प्रतिनिधिमंडल
छपरा : सारण जिला राजकीयकृत शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीइओ
चंद्रकिशोर यादव से मिल कर एकमा प्रखंड के भुईली उत्क्रमित मध्य विद्यालय
के शिक्षक पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी दी.
प्रतिनिधिमंडल ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई
की मांग करते हुए शिक्षकों पर आये दिन हो रहे हमले की जड़ एमडीएम के संचालन
से शिक्षकों को मुक्त कराने की बात कही. इस मौके पर राजकीयकृत प्राथमिक
शिक्षक संघ के सारण जिला सचिव मंजीत कुमार तिवारी ने कहा कि एमडीएम संचालन
में गड़बड़ी की बात कह कर आये दिन शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है.
साथ ही विभागीय अधिकारी भी इस योजना के तहत शिक्षकों को प्रताड़ित करते
हैं.
उन्होंने कहा कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग उठायी है. साथ
ही शिक्षक संघ के नेतृत्व में जल्द ही एमडीएम योजना को बंद कराने के लिए
तिथि की घोषणा कर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. शिक्षक पर हुए हमले के बाद
डीइओ ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से देखते हुए हमलावरों पर एफआइआर करने
का निर्देश दिया गया है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए विभाग
द्वारा उचित कार्रवाई करने की बात कही.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC