गोपालगंज :
शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने 41 शिक्षकों को बरखास्त करने का आदेश
दिया है. विभाग की जांच में इन शिक्षकों के टीइटी प्रमाणपत्र फर्जी पाये
गये हैं. विभाग ने इन शिक्षकों को नोटिस भेज कर अपने प्रमाणपत्र की सत्यता
साबित करने का मौका दिया था, लेकिन शिक्षकों ने कोई जवाब नहीं दिया.
इस पर इन शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को फर्जी मानते हुए विभाग ने सेवा
मुक्त करने और इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश नियोजन इकाइयों
को दिया है. विभाग के इस आदेश से फर्जीवाड़ा कर शिक्षक बने शिक्षकों में
हड़कंप है. वर्ष 2011-12 में नियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच
डीपीओ स्थापना सह नोडल पदाधिकारी निगरानी के स्तर पर चल रही है.
जांच के प्रथम चरण में बरौली प्रखंड के 25, सिधवलिया प्रखंड के नौ और
बैकुंठपुर प्रखंड के सात शिक्षकों के टीइटी प्रमाणपत्र फर्जी पाये गये. अब
इन शिक्षकों पर शिक्षक नियोजन नियमावली के तहत सेवा मुक्त करने और उन पर
प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने
बताया कि जांच अभी चल रही है. कई और शिक्षकों के टीइटी प्रमाणपत्र फर्जी
होने की आशंका है.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC