Random-Post

प्रमोशन के सवाल पर शिक्षकों ने डीईओ से की मुलाकात

भोजपुर। जिले में जनवरी 2014 से हीं शिक्षकों के प्रमोशन का मामला लटका हुआ है। हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद आज तक प्रमोशन लंबित है। शिक्षकों को प्रोन्नति देने की मांग को लेकर शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद से मिला।
वहीं दूसरी ओर प्रधानाध्यापक प्रोन्नति शिक्षक संघ ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ओम प्रकाश से मिलकर प्रमोशन को ले ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि यदि 22 सितंबर तक प्रोन्नति नहीं दी गई तो 23 सितंबर से डीईओ कार्यालय के समक्ष अनिश्चतकालीन धरना दिया जाएगा। इधर दूसरी ओर इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने कहा कि शुक्रवार को स्थापना समिति की बैठक बुलाने का निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को दिया था, मगर इस बाबत कोई पत्र नहीं निकलने से शिक्षकों में नाराजगी है। बता दें कि शिक्षा विभाग व प्रशासन की आपसी लड़ाई के बीच में शिक्षकों का प्रमोशन पेंच में फंस गया है। वही इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच भी तलवार खींच गई है। दूसरी ओर इस मसले को लेकर शिक्षकों के बीच भी आपसी मतभेद उभरकर सामने आया है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles