Random-Post

शिक्षक को पीटा, शिक्षिका से दुर्व्यवहार

परसबिगहा थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव स्थित सरकारी स्कूल में हुई घटना पीड़ित शिक्षकों ने विद्यालय जाने में जतायी असमर्थता
जहानाबाद : जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को एक शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार और एक शिक्षक की पिटाई कर घायल कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में सहायक शिक्षिका सुधा कुमारी और शिक्षक रमेश कुमार कश्यप ने अपने साथ हुई घटना की सूचना पुलिस को दी है. 
 
उक्त दोनों शिक्षकों ने मारपीट करने का आरोप गांव के ही निवासी दो स्कूली बच्चों के अभिभावकों पर लगाया है. घटना के संबंध में उक्त दोनों शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय में चेतना सत्र के संचालन के क्रम में कुछ बच्चों को विद्यालय के ड्रेस के लिए और साफ-सफाई के लिए कहा जा रहा था. इसी बीच कुछ बच्चे ड्रेस में नहीं थे. जो ड्रेस पहनने के लिए घर गये उनमें दो बच्चों के अभिभावक विद्यालय में आकर शिक्षिका सुधा कुमारी के साथ गाली-गलौज और हाथापाई करने लगे. इस पर जब शिक्षक रमेश कुमार कश्यप ने हस्तक्षेप किया, तो उनके साथ मारपीट की गयी. 
 

थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि अभिभावकों ने जान मारने की नीयत से शिक्षक रमेश कुमार कश्यप पर लाठी से प्रहार किया, जिससे उन्हें गहरी चोट लगी. साथ ही शिक्षक के गले से सोने की चेन छीन लिये जाने का भी आरोप लगाया गया है. उक्त दोनों शिक्षकों ने शिक्षण और सरकारी कार्य करने में असमर्थता जतायी है और कानूनी कार्रवाई करते हुए विद्यालय को पूरी सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles