Random-Post

प्रतिनियोजन रद होने के बाद भी मूल विद्यालय नहीं लौटीं शिक्षिका

संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया): जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिक्षकों का प्रतिनियोजन लगभग तीन माह पूर्व रद कर दिया गया है। इनमें कई शिक्षक ऐसे भी हैं जो मूल विद्यालय में योगदान करने के बावजूद विद्यालय आना नहीं चाह रहे हैं।
पचौत पंचायत के मध्य विद्यालय भरना की शिक्षिका अन्नू कुमारी, खगड़िया में प्रतिनियोजित है, जबकि मवि उदहा बासा के शिक्षक मुकेश कुमार भी मूल विद्यालय से प्रतिनियोजित हैं।
इधर, प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोनमाबासा की एक शिक्षिका रेणु कुमारी के प्रतिनियोजन की अजीब कहानी देखने को मिल रहा है।
जानकारी के मुताबिक उक्त शिक्षिका वर्ष 2010 में विद्यालय में योगदान के बाद से अक्सर दूसरे विद्यालय में ही प्रतिनियोजित रही। सूत्रों की मानें तो मवि कनालय खगड़िया में प्रतिनियोजित पंचायत शिक्षिका रेणु कुमारी को मूल विद्यालय प्रावि सोनमाबासा में योगदान करने के लिए 21 मार्च 2016 को विरमित करते हुए मूल विद्यालय में योगदान करने के लिए कहा गया था। इधर, विद्यालय शिक्षक उपस्थिति पंजी पर गौर करें, तो 21 मार्च से 05 मई तक एचएम के द्वारा उपस्थिति पंजी में हाजरी काट देने के बाद भी शिक्षिका के द्वारा पंजी में उपस्थिति बना ली गई है। दिखता है कि शिक्षक उपस्थिति पंजी में ग्रीष्मावकाश की छुट्टी से तीन दिन पूर्व और विद्यालय खुलने (15 जून) के तीन दिन तक उक्त शिक्षिका बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित हैं। ग्रामीणों में भी उक्त शिक्षिका के प्रति आक्रोश है।
इधर, विद्यालय प्रधान सुरेश यादव ने बताया कि प्रतिनियोजन रद होने के बाद 21 मार्च को मूल विद्यालय में योगदान विलंब से ली, साथ ही शिक्षक उपस्थिति पंजी में छेड़छाड़ कर उपस्थिति बना ली। हाजरी काट देने के बाद भी बीआरसी से ही मानदेय का भुगतान हो जाता है।
इधर, शिक्षिका रेणु कुमारी मोबाईल पर बताई कि उन्हें खगड़िया उमेशनगर के समीप एक विद्यालय में प्रतिनियोजित कर दिया गया है, इसकी सूचना मूल विद्यालय को जल्दी ही दे दी जाएगी।
बोले, बीईओ शंकर साह
ग्रीष्मावकाश के तीन दिन पहले और छुट्टी के बाद विद्यालय खुलने के तीन दिन बाद भी बिना पूर्व सूचना के कैसे विद्यालय से अनुपस्थित रही है, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षक उपस्थिति पंजी में छेड़छाड़ करने की जानकारी उन्हें नहीं है।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles