सहरसा [राजन कुमार] : जिले में 95 प्रतिशत से अधिक मिडिल स्कूलों में हेडमास्टर नहीं है। जिसका प्रतिकूल असर स्कूल शिक्षण व्यवस्था पर पड़ा है। राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने का लाख दावा कर लें लेकिन सच्चाई यह है कि जिले के स्कूलों में हेडमास्टर नहीं रहने से शिक्षकों को प्रभारी बनाकर काम लिया जा रहा है।
जिससे स्कूल की पठन पाठन व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इतना ही नहीं हेडमास्टर नहीं रहने पर विभागीय अधिकारियों की कृपा पात्र बने दर्जनों स्कूलों में नियोजित शिक्षक हेडमास्टर बने हुए है। जबकि विभाग व सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि नियोजित शिक्षकों को वित्तीय प्रभार नहीं दिया जा सकता है। बावजूद इसके इस जिले में विभागीय अधिकारी इसका खुल्लम खुल्ला उल्लंधन कर रहे है।
जिले में मिडिल स्कूलों की संख्या 507 है। जिसमें नियमित स्कूल 236 एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों की संख्या 271 है। यह जानकार आश्चर्य होगा कि 507 मिडिल स्कूलों में से मात्र 19 स्कूलों में ही हेडमास्टर है। शेष स्कूलों में प्रभारी हेडमास्टरों से काम चलाया जा रहा है। शिक्षकों से पढ़ाई के बदले स्कूल के अन्य सारे मैनेजमेंट का काम लिया जा रहा है। पहले यह काम हेडमास्टरों के जिम्मे रहती थी। अधिकांश हेडमास्टर सेवानिवृत हो चुके है। नयी नियुक्ति नहीं हुई। जिस कारण यह पद अधूरा पड़ा हुआ है।
-----------
हेडमास्टर के लिए 267 शिक्षकों ने दिए आवेदन
इधर अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिले के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों ने रिक्त पड़े हेडमास्टर पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन जमा किए हुए हैं। विभाग के मुताबिक जिले के 267 शिक्षकों ने हेडमास्टर पद पर प्रोन्नति हेतु आवेदन को प्रोन्नति समिति के पास भेज दिया गया है। आगामी 24 जून को जिला स्थापना समिति की होनेवाली बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा। जिसकी सहमति मिलने के बाद ही बीएड ट्रेंड शिक्षकों को हेडमास्टर के रूप में प्रोन्नति दी जाएगी। इसके अलावे 64 ऐसे शिक्षक हैं जिन्हें डीपीओ स्थापना ने बिना प्रोन्नति समिति व जिला स्थापना समिति की बैठक से बगैर अनुमोदन कराये प्रोन्नति दे दी थी। जिसे बाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निरस्त कर दिया था और डीपीओ से इस संबंध में संबंधित डीपीओ सहित एक लिपिक से स्पष्टीकरण पूछा था। इस मामले में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक प्रभाशंकर ¨सह ने डीइओ के आदेश को तत्काल स्थगित रखने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के बाद प्रोन्नति पानेवाले शिक्षकों का मामला 15 जून को हुई स्थापना समिति की बैठक में रखा गया लेकिन इस बैठक में कोई बात नहीं बन सकी और यह मामला टल गया। बैठक अब 24 जून को होगी। इस बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
---------
मिडिल स्कूल - 507
हेडमास्टरों की संख्या- 19
---------
नियमानुकूल होगा पदस्थापन
हेडमास्टर के रिक्त पदों पर शीघ्र तैनाती की जाएगी। स्थापना समिति की बैठक से अनुमोदन लेने के पश्चात हेडमास्टर पद पर नियमानुकूल शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।
अब्दुल खालिक, डीइओ, सहरसा
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC