; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

प्रतिनियोजन मामले में अब तक कार्रवाई नहीं

सीतामढ़ी। चकमहिला मध्य विधालय के प्रखंड शिक्षिका के प्रतिनियोजन का मामला सामने आने व इस बाबत आवाज उठाने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। लिहाजा चकमहिला निवासी सुरेश कुमार ने फिर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव समेत वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
साथ ही अविलंब शिक्षिका का प्रतिनियोजन रद कर पदास्थापित स्कूल में योगदान कराने की मांग की है। इधर, बीईओ डुमरा डा. अमरेंद्र पाठक ने बताया है कि वर्तमान में शिक्षिका का प्रतिनियोजन डीईओ के स्तर से हुआ है। वहीं फरवरी माह से ही शिक्षिका का वेतन भी बंद है। उन्होंने मामले को अपने स्तर से देखने की बात कहीं। कहा कि जहां तक होगा विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। बताते चले की चकमहिला निवासी सुरेश कुमार ने अधिकारियों को आवेदन देकर लगातार प्रतिनियोजन पर सवाल उठाया था। जिसमें बताया था कि स्कूल में पदस्थापित प्रखंड शिक्षिका अनिता कुमार लंबे समय से प्रतिनियोजन का लाभ उठा रहीं है। शिक्षिका अनिता कुमारी का 8 जनवरी 2009 से 31 मार्च 2009 तक व 2 जुलाई 2009 से 31 अगस्त 2011 तक प्रतिनियोजन पंचायत कार्यालय में था। हैरत की बात यह कि शिक्षिका का प्रतिनियोजन पंचायत सचिव द्वारा किया गया जो पूर्णत: गलत है। हाल में डीईओ ने पंचायत शिक्षिका का प्रतिनियोजन दूसरे प्रखंड में कर दिया है। जबकि शिक्षक के अभाव में चकमहिला स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। सुरेश राय द्वारा इस बाबत आरटीआइ लगाया गया था। आरटीआइ के तहत मिले जबाव में शिक्षिका की उपस्थति पंजी का जो नमूना भेजा गया है उसमें अंतर बताया गया है। सुरेश कुमार का आरोप है कि शिक्षिका के बदले किसी दूसरे ने उसकी हाजिरी बनाई है। पूरे मामले को लेकर सुरेश कुमार ने उच्चाधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की थी। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। लिहाजा उन्होंने एक बार फिर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव समेत अन्य अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news