Random-Post

नियोजित शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति

अरवल। नियोजित शिक्षकों को पिछले कई माह से वेतन का का भुगतान नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी के साथ-साथ मानसिक तनाव का भी सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों ने बताया कि पिछले मार्च महीने से ही वेतन का भुगतान नहीं हो सका है।
मुस्लिम शिक्षकों को तो और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षिका शकीला बानो एवं सरफराज समेत अन्य लोगों ने बताया कि रमजान हमलोगों का पवित्र महीना माना जाता है। इस महीने में अत्यधिक पैसे खर्च होते है। इसके बावजूद पिछले कई माह से वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। जिसके कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अतिरिक्त वैसे शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी घोर मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है जो किसी दूसरे जिले के रहने वाले हैं। किराए के मकान में रह रहे विभिन्न विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य करने जाते हैं। खासकर ऐसे महिला शिक्षिकाओं को तो और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जो अपने बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती हैं। रोजमर्रे के सामानों के लिए उन्हें पैसे खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में मकान मालिक तो किराए के लिए मान जा रहे हैं लेकिन दूध एवं राशन दुकान वाले उधार देने मे हाथ खड़े कर दे रहे हैं। नियोजित शिक्षका ने जिले के वरीय पदाधिकारियों से अविलंब वेतन भुगतान कराने की मांग की है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles