Random-Post

फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षक नपेंगे

PATNA: फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। ऐसे शिक्षकों की संख्या चार सौ से अधिक बताई जा रही है। निगरानी विभाग ने शिक्षा विभाग को इस मामले की पूरी जानकारी दे दी है। बताया जा रहा है कि क्भ् जुलाई के बाद इन शिक्षकों के भाग्य का फैसला हो जाएगा।
यह बात शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की प्रगति का आकलन करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा बुलाई गई बैठक में सामने आया। बैठक में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारी और जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

मामला निगरानी को सौंपा
बैठक में बताया गया कि अब तक क्78 शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं। निगरानी ने दावा किया था कि ऐसे शिक्षकों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने निगरानी को निर्देश दिया था कि वह विभाग को तत्काल रिपोर्ट मुहैया कराए, जिससे ऐसे शिक्षकों को सेवामुक्त किया जा सके। सूत्र बताते हैं कि हाल ही में निगरानी ब्यूरो ने शिक्षा विभाग को जानकारी दी थी कि फर्जी प्रमाणपत्र पर नियुक्त शिक्षकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ऐसे शिक्षकों की संख्या चार सौ के पार हो गई है.
तत्काल सेवामुक्त करने की हिदायत

शिक्षा विभाग ने विभिन्न जिलों में तैनात अफसरों को हिदायत दी है कि जिन शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाते हैं, उन्हें तत्काल सेवामुक्त कर दिया जाए। विभाग ने अफसरों को साफ कर दिया है कि जो अफसर इस कार्य में लापरवाही बरतेंगे या फिर आरोपी को बचाने की कोशिश करेंगे, वैसे अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles