; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

टीईटी-एसटीईटी अभ्यर्थियों का धरना दूसरे दिन रहा जारी

मोतिहारी । टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी एसोसिएशन के तत्वावधान में अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। अभ्यर्थियों ने 31 दिसंबर 2015 तक की रिक्तियों को पाचवें चरण में जोड़कर विज्ञापन निकालने की आवाज उठाई।
वक्ताओं ने कहा कि एक ओर मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय तथा उच्च विद्यालय को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड किया जा रहा है, लेकिन शिक्षकों की बहाली नहीं की जा रही है। एसोसिएशन के अनुसार शिक्षा विभाग का कहना है कि 31 दिसंबर 2015 तक की रिक्तियों के संबंध में कोई सूचना नहीं है। जिलाध्यक्ष डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने बिहार के मानव संसाधन विकास मंत्री को कहा था कि राज्य में शिक्षकों के दो लाख पद खाली हैं तो बहाली की प्रक्रिया क्यों नहीं पूरी की जा रही है। केन्द्र सरकार केंद्रांश देने को तैयार है, लेकिन बिहार सरकार अकर्मण्य बनी हुई है। शिक्षक के अभाव में उच्च माध्यमिक व माध्यमिक का परीक्षा परिणाम बहुत खराब रहा है बावजूद इसके सरकार चेत नहीं रही है। इस बाबत एसोसिएशन के सदस्यों ने डीडीसी से बातचीत की, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि डीपीओ स्थापना को डीडीसी ने 31 दिसंबर 2015 तक की रिक्ति तैयार करने को कहा है। मौके पर प्रेमचंद्र प्रसाद, आलोक कुमार बाजपेई, राजेश प्रसाद, संजय कुमार, बागीश कुमार, रंजीत चौरसिया, रामउद्देश्य भगत, रमेश कुमार वर्मा, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, मंकेश्वर ¨सह, आरके गुप्ता, सिकंदर कुमार, शाहिद एकबाल, मोजाहिर हुसैन, राकेश रंजन, अशोक कुमार गिरि, मनीष कुमार, विवेकानंद झा, रमेश कुमार श्रीवास्तव, अख्तर खुर्शीद, कुमारी श्वेता वर्मा, महेश महतो सहित कई अभ्यर्थी उपस्थित थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news