Random-Post

बिहार: रात 10 बजे तक चला टॉपर्स का इंटरव्यू, शिक्षा विभाग करेगा फैसला

बिहार बोर्ड की ओर की शुक्रवार को आयोजित टॉपरों में इंटर आर्ट्स टॉपर रूबी राय उपस्थित नहीं हो सकी. शेष सभी 13 टॉपर मौजूद रहे. बोर्ड कार्यालय के सभागार में 15 सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी ने एक एक घंटे की लिखित और मौखिक परीक्षा में उनकी मेधा जांची.
आर्ट्स की टॉपर रूबी राय ने बोर्ड को भेजे आवेदन में कहा है कि मानसिक परेशानी से गुजरने के कारण उनका टेस्ट देना संभव नहीं है. वीआर कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि रूबी राय ने बोर्ड को आवेदन दिया है. डिप्रेशन में होने के कारण वो इंटरव्यू देने नहीं पहुंची है.बिहार बोर्ड के साइंस और आर्टस के टॉपर्स साक्षात्कार देने बोर्ड कार्यलय पहुचे
15 विषय विशेषज्ञों में 12 सब्जेक्ट एक्सपर्ट और तीन कदाचार समिति के सदस्य थे. एक पैनल साइंस के टॉपरों की परीक्षा ले रहा तो एक आर्ट्स के टॉपरों का. कदाचार समिति के लोग हस्ताक्षर और लिखावट मिलान कर रहे थे. हरेक स्टूडेंट्स से करीब एक घंटे तक इंटरव्यू लिया गया है. 25 से 30 सवाल पूछे गए. इसके बाद प्रश्नों का उत्तर भी लिखने को कहा गया है. इंटरव्यू दोपहर सवा तीन बजे से लेकर रात साढ़े 10 बजे तक चला.
जानकारी के मुताबिक एक्सपर्ट कमेटी पहले टॉपरों की कॉपियों की जांच कर बोर्ड की कदाचार नियंत्रण कमेटी को रिपोर्ट देगी. कमेटी उसका अध्ययन कर बोर्ड को रिपोर्ट सौंपेगी. बोर्ड कार्रवाई से संबंधित शिक्षा विभाग को को भेजेगा.
समिति ने साइंस और आर्टस के रैंक 5 तक सभी 14 टॉपरों को तलब किया था. सभी स्टूडेंट्स को दोपहर 3 बजे तक बोर्ड कार्यालय पहुंचना था. कुल 14 टॉपरों में से 13 टॉपर्स बोर्ड कार्यालय पहुंचे . आर्टस टॉपर रूबी रॉय वैशाली के वीआर कॉलेज कीरतपुर, भगवानपुर की छात्रा है. इसी कॉलेज पर एग्जााम में कदाचार कराने का आरोप है.
उधर जानकारी के मुताबिक वैशाली के भगवानपुर के विशुनदेव राय कॉलेज के इण्टर आर्ट्स में टॉपर रूबी राय के घर सराय के शर्मा अमर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. रूबी राय के बारे में कोई भी बताने को तैयार नहीं है. रूबी राय के घर या गांव वाले कुछ भी बोलने से कतरा रहे है.
साइंस और आर्टस टॉपर्स की लिस्ट इस प्रकार है..
1.लोक चंद्रा - बीएन इंटर कॉलेज, भापटीआही, सुपौल- कुल मार्क्स 428
1.अशुंमन मस्करा-एस एस,108, एमआरजेडीआई कॉलेज बिशुनपुरा, बेगूसराय- कुल मार्क्स 426
1.सौरव श्रेष्ठ - वीआर कॉलेज कीरतपुर, राजाराम भग्वानपुर वैशाली - कुल मार्क्स 426
2. अंकित राज- आर पी कॉलेज, दतियाना, पटना- कुल मार्क्स 425
3.राहुल कुमार- वीआर कॉलेज कीरतपुर राजाराम भग्वानपुर - कुल मार्क्स 423
4. हर्ष कांत - के टी एस कॉलेज, सलेमपुर, बिहारशरीफ, नालंदा-कुल मार्क्स 422
4. महिमा मनी - महिला कॉलेज, भभुआ, कैमूर -कुल मार्क्स 422
5. अभिषेक कुमार - के एल एस कॉलेज, नवादा-कुल मार्क्स 420
आर्ट्स टॉपर्स की लिस्ट...
1. रूबी राय- वीआर कॉलेज कीरतपुर राजाराम, भगवानपुर, वैशाली- कुल मार्क्स 444
2. कीर्ति भारती- शारदा जीके कॉलेज, महेशखूंट, खगड़िया-कुल मार्क्स 408
3. खुशबू कुमारी- एसयूके प्लस 2 स्कूल, प्रतापगंज, सुपौल-कुल मार्क्स 401
4. तयब्बा परवीन-डीसी इंटर कॉलेज एस बख्तियारपुर, सहरसा-कुल मार्क्स 398
5. तसनीम जहां- जेएनकेटी प्लस 2 स्कूल, खगड़िया-कुल मार्क्स 395

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles