Random-Post

अनापत्ति प्रमाण पत्र देने में अधिकारी कर रहे अनावश्यक विलंब

 मुंगेर : अखिल भारतीय प्रारंभिक शिक्षक संघ के वरीय शिक्षक नेता नवल किशोर प्रसाद ¨सह ने सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला होने का आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय पदाधिकारी जानबूझ कर संचिका को लंबित रखते हैं।
इसके कारण शिक्षकों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है। उन्होंने विभाग के कर्मियों पर समय से कार्यालय नहीं आने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मध्य विद्यालय वलीपुर जमालपुर से सेवानिवृत शिक्षिका वीणा कुमारी के अनापत्ति प्रमाण पत्र में पहले तो गलत नाम लिख देने तथा बाद में संबंधित कर्मचारियों के द्वारा संचिका को बेवजह लंबित रख दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय कर्मचारियों के द्वारा बिना बीस दिन तक लौटाए किसी का काम नहीं किया जाता है।
------------------
लेखा पदाधिकारी विगत दिनों छुट्टी पर थे। वे काम पर वापस लौट चुके हैं। इस समस्या को शीघ्र समाधान कर लिया जाएगा।

राजकुमार शर्मा, डीपीओ, एसएसए
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles