पूर्णिया। इंटेलेक्ट क्लासेस के छात्रों ने आइआइटी मेंस एवं मेडिकल
बीसीईसीई की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जेइइइ मेंस एवं
बीसीईसीई में इंटेलेक्ट क्लासेस के 11 छात्रों ने क्वालिफाइ कर अपना दबदबा
कायम किया है जो एपीयर बच्चों का 25 प्रतिशत है। इंटेलेक्ट क्लासेस के
निदेशक महेश श्रीवास्तव ने सभी सफल छात्रों को इसके लिए बधाई दी है
तथा संस्थान के शिक्षकों को भी छात्रों के पीछे की गई मेहनत के लिए साधुवाद दिया है। इस अवसर पर उन्होंने उन्होंने घोषणा किया कि सीमांचल के जो बच्चे जेइइइ मेंस में क्वालिफाइ किये हैं चाहे वे कहीं से भी को¨चग लिए हों, उन्हें जी एडवांस के लिए उनके संस्थान में फ्री को¨चग की व्यवस्था की जाएगी।
निदेशक श्री श्रीवास्तव ने बताया कि वे आकाश फेकेल्टी से हैं तथा अपने अनुभव का उपयोग बिहार के बच्चों के विकास के हित में कर रहे हैं। इंटेलेक्ट क्लासेस में 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं की पढ़ाई डीपीएस स्कूल के तर्ज पर की जाती है एवं 11वीं तथा 12वीं में कोटा पैटर्न की पढ़ाई कराई जा रही है। वहीं आइआइटी एवं मेडिकल की तैयारी के लिए विशिष्ट शिक्षकों की टीम दिन-रात काम कर रही है। इसलिए अब यहां के बच्चों को कोटा, दिल्ली और बोकारो आदि जगहों पर पढ़ने के लिए जाने की जरूरत नहीं है। जेइइ मेंस एवं बीसीईसीई में जो छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं उनमें शोभना कुमारी, मो. अकमल हुसैन, ऋत्विक दुग्गड़, विपुल सान्याल, स्वाति, विचित्रसेन, शालिनी बीसीईसीई, एरोनोटिकल ई. में गुरूप्रीत ¨सह विरद्ी, बीसीईसीई में प्रियंका, फैज एवं स्नेहा-बीसीईसीई शामिल हैं। इंटेलेक्ट क्लासेस द्वारा विद्या विहार आवासीय इंटग्रेटेड प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं जिनके छह छात्रों ने जी मेंस में सफलता प्राप्त की है। श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों की सफलता में उनके प्रयास के अलावा अभिभावकों का योगदान तथा संस्थान के शिक्षकों का मार्गदर्शन अनुकरणीय है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
तथा संस्थान के शिक्षकों को भी छात्रों के पीछे की गई मेहनत के लिए साधुवाद दिया है। इस अवसर पर उन्होंने उन्होंने घोषणा किया कि सीमांचल के जो बच्चे जेइइइ मेंस में क्वालिफाइ किये हैं चाहे वे कहीं से भी को¨चग लिए हों, उन्हें जी एडवांस के लिए उनके संस्थान में फ्री को¨चग की व्यवस्था की जाएगी।
निदेशक श्री श्रीवास्तव ने बताया कि वे आकाश फेकेल्टी से हैं तथा अपने अनुभव का उपयोग बिहार के बच्चों के विकास के हित में कर रहे हैं। इंटेलेक्ट क्लासेस में 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं की पढ़ाई डीपीएस स्कूल के तर्ज पर की जाती है एवं 11वीं तथा 12वीं में कोटा पैटर्न की पढ़ाई कराई जा रही है। वहीं आइआइटी एवं मेडिकल की तैयारी के लिए विशिष्ट शिक्षकों की टीम दिन-रात काम कर रही है। इसलिए अब यहां के बच्चों को कोटा, दिल्ली और बोकारो आदि जगहों पर पढ़ने के लिए जाने की जरूरत नहीं है। जेइइ मेंस एवं बीसीईसीई में जो छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं उनमें शोभना कुमारी, मो. अकमल हुसैन, ऋत्विक दुग्गड़, विपुल सान्याल, स्वाति, विचित्रसेन, शालिनी बीसीईसीई, एरोनोटिकल ई. में गुरूप्रीत ¨सह विरद्ी, बीसीईसीई में प्रियंका, फैज एवं स्नेहा-बीसीईसीई शामिल हैं। इंटेलेक्ट क्लासेस द्वारा विद्या विहार आवासीय इंटग्रेटेड प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं जिनके छह छात्रों ने जी मेंस में सफलता प्राप्त की है। श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों की सफलता में उनके प्रयास के अलावा अभिभावकों का योगदान तथा संस्थान के शिक्षकों का मार्गदर्शन अनुकरणीय है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC