Random-Post

तीसरी बार में नहीं हुए पास तो जाएगी नौकरी

सुनील राज, पटना। बिहार के वैसे प्रारंभिक शिक्षक (नियोजित) जो पूर्व में आयोजित दो दक्षता परीक्षा में फेल हो चुके हैं, उन्हें एक और मौका मिलेगा। शिक्षकों के दबाव में सरकार ने उन्हें मौका देने का फैसला तो किया परंतु यह शर्त भी रखी है कि यदि इस बार परीक्षा में फेल होते हैं तो शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

जिन शिक्षकों ने पिछली परीक्षाओं में निर्देश के बाद भी शिरकत नहीं की वैसे शिक्षकों को भी इस बार एक और मौका दिया जा रहा है। यदि इस बार भी शिक्षक परीक्षा नहीं देते हैं तो मान लिया जाएगा कि उन्होंने परीक्षा दी, परंतु वे पास नहीं हो सके। इसके बाद सरकार किसी भी निर्णय के लिए स्वतंत्र होगी। शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया है कि बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली 2006, 2008 एवं 2015 (संशोधित) में ऐसे प्रावधान हैं कि तीन वर्ष की सेवा पूरी होने के बाद पंचायत, प्रखंड और नगर शिक्षक पद पर तैनात नियोजित शिक्षकों को मूल्यांकन परीक्षा देनी होगी।
शिक्षकों को परीक्षा में पास मार्क्स भी प्राप्त करने होंगे। इसके आधार पर ही उन्हें आगे भी सेवा का मौका दिया जाएगा साथ ही वेतनवृद्धि भी। नियमों के मुताबिक सामान्य श्रेणी के शिक्षक-शिक्षिकाओं को 45 फीसद अंक लाने आवश्यक होंगे तो आरक्षण कोटे के शिक्षकों के लिए प्राप्तांक 40 फीसद की अनिवार्यता निश्चित की गई है। शिक्षा विभाग के निर्देश पर बिहार शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने अब तक नियोजित शिक्षकों के लिए तीन बार मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया है। जो शिक्षक पूर्व में दो बार परीक्षा देने के बाद भी पास नहीं हो सके उन्हें एक और मौका दिया जाएगा, जबकि जिन शिक्षकों ने अब तक एक भी परीक्षा का सामना नहीं किया है उनके लिए यह अंतिम मौका है।
तीन बार परीक्षा देने वालों के लिए अब कोई मौका नहीं है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि जो तीन बार परीक्षा दे चुके हैं उनका सेवा से बाहर होना तय है। दक्षता परीक्षा बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा ली जाएगी जिसका आयोजन 19 जुलाई को किया जा रहा है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles