Random-Post

मई के बाद 50 फीसदी गुरुजी ही होंगे बीएलओ

कटिहार । मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) के तौर पर काम कर रहे गुरूजी को इस कार्य से मुक्त करने को लेकर निर्वाचन आयोग गंभीर है। इसको लेकर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को किसी भी विधानसभा क्षेत्र में पचास फीसदी से अधिक गुरूजी को बीएलओ के कार्य में न लगाये जाने संबंधी पत्र जारी किया है।
इसके साथ ही शिक्षकों को मई के अंतिम सप्ताह तक बीएलओ कार्य से मुक्त कर अन्य चयनित 12 विभागों के कर्मियों को बीएलओ के कार्य के लिए नियुक्त करने के साथ ही प्रतिनियुक्त बीएलओ की विभागवार संख्या जून के प्रथम सप्ताह तक उपलब्ध कराने को कहा है।
बताते चले कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार बीएलओ के पद से शिक्षकों का अनुपात घटाये जाने को लेकर निर्देश दिया जाता रहा है। इसके साथ ही शिक्षकों के स्थान पर अन्य कर्मियों के प्रतिनियुक्त किये जाने को निर्देश दिया गया है। बावजूद सूबे में फिलहाल 80 फीसदी शिक्षक ही बीएलओ के पद पर प्रतिनियुक्त हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा शिक्षकों के अलावा 12 सरकारी विभाग के कर्मियों की सूची जारी की गई है, जिनसे बीएलओ का कार्य लिया जा सकता है। इस परिपेक्ष्य में राज्य निर्वाचन आयोग ने विधानसभा वार बीएलओ के तौर पर शिक्षकों को औसत पचास फीसदी से अधिक न रखने का निर्देश दिया है।
शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से प्रभावित होती है शिक्षा :
सूबे के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षा लगातार प्रभावित होती है। अधिकांश विद्यालयों के शिक्षकों को बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त कर दिये जाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है। साथ ही आरटीई एक्ट का अनुपालन भी सुनिश्चित नहीं हो पाने के कारण आयोग इस दिशा में गंभीर दिख रहा है। मई के अंतिम सप्ताह तक शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त किये जाने से स्थिति में सुधार की उम्मीद है।
1482 में अधिकांश शिक्षक ही है बीएलओ :
जिले के सात विधानसभा में कुल 1482 बीएलओ कार्यरत है। इसमें अधिकांश शिक्षकों को ही बीएलओ का दायित्व सौंपा गया है। जिले में शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षा प्रभावित होने को लेकर शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने की मांग होती रही है। लेकिन इस दिशा में सार्थक पहल नहीं हो पाया है। आयोग के निर्देश के बाद इसमें गुणात्मक सुधार होने की उम्मीद है।
कहां कितने बीएलओ हैं कार्यरत :
विधानसभा - बीएलओ
कटिहार - 220
कदवा - 189
बलरामपुर - 229
प्राणपुर - 226
मनिहारी - 216
बरारी - 207

कोढ़ा - 195
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles