पटना। कुछ तो कसूर इस गर्मी का जो कमबख्त
सिर चढ़ जा रही है और मैडम तो वैसे भी हाकिम हैं, जब-तब हत्थे से उखड़ जाती
हैं। मंगलवार को जब सूरज का पारा आसमान चढ़ रहा था, उसी वक्त मैडम (बीडीओ
वर्षा तरवे) का मिजाज अचानक बिगड़ गया।
हुआ यूं कि पंचायत चुनाव के लिए वाहन की धर-पकड़ के दौरान वे जिस स्कूली बस को जब्त करना चाह रही थीं, उसे छोड़ देने की गुजारिश उस पर सवार शिक्षिकाएं करने लगीं। मैडम को वह गुजारिश नागवार गुजरी और उन्होंने लपककर शिक्षिका रूबी मिश्रा को तमाचा जड़ दिया। उसके बाद मोर्चा संभाला स्थानीय लोगों ने। हंगामा इस कदर कि माहौल को शांत करने में थाना प्रभारी संजीव कुमार के पसीने छूट गए।
इन दिनों पंचायत चुनाव के लिए वाहनों की धर-पकड़ तेज है। वर्षा तरवे नौबतपुर की बीडीओ हैं, जहां छह मई को मतदान निर्धारित है। मंगलवार को वाहनों की धर-पकड़ के लिए वे पुलिस के साथ मुस्तैद थीं। तब तक सुबह के सात बज चुके थे और धूप अपना रंग दिखाने लगी थी। उसी वक्त बिक्रम के महमतपुर गोपालपुर स्थित एक निजी स्कूल की बस आ खड़ी हुई, जिस पर कई शिक्षकों के साथ कई शिक्षिकाएं भी सवार थीं। मैडम ने वाहन खाली करने का हुक्म सुनाया। वाहन छोड़ने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आग्रह शुरू कर दिया कि उसी बीच रूबी मिश्रा की गाल पर मैडम ने एक जोरदार तमाचा जड़ दिया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। वे मैडम की बदमिजाजी के खिलाफ आक्रोशित थे। आक्रोश बढ़ता देख मैडम सरकारी वाहन छोड़ भाग खड़ी हुई। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझाकर शात कराया। स्थानीय लोगों ने सरकार से मैडम को हटाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि उन्हें नहीं हटाया गया तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
फैक्ट्रीकर्मियों से भी मारपीट : उस घटना के बाद बिक्रम मोड़ पर भी मैडम के वाहन में बैठे लोगों द्वारा एक शराब कंपनी के कर्मियों के साथ मारपीट की गई। वे कर्मी कंपनी के ट्रेकर (मालवाहक वाहन) से कहीं जा रहे थे। कर्मियों ने बीडीओ एवं अन्य के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। फैक्ट्री मालिक का कहना है कि वे जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे।
ट्रांसपोर्टर के साथ बदजुबानी :
मैडम की शिकायतों की कड़ी में एक नाम ट्रांसपोर्टर रणविजय सिंह उर्फ चुन्नू सिंह का भी है। चुन्नू सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम मैडम ने उन्हें फोन किया। वे वाहन नहीं जमा करने पर बिफर पड़ीं और अपशब्दों की बौछार कर दीं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
हुआ यूं कि पंचायत चुनाव के लिए वाहन की धर-पकड़ के दौरान वे जिस स्कूली बस को जब्त करना चाह रही थीं, उसे छोड़ देने की गुजारिश उस पर सवार शिक्षिकाएं करने लगीं। मैडम को वह गुजारिश नागवार गुजरी और उन्होंने लपककर शिक्षिका रूबी मिश्रा को तमाचा जड़ दिया। उसके बाद मोर्चा संभाला स्थानीय लोगों ने। हंगामा इस कदर कि माहौल को शांत करने में थाना प्रभारी संजीव कुमार के पसीने छूट गए।
इन दिनों पंचायत चुनाव के लिए वाहनों की धर-पकड़ तेज है। वर्षा तरवे नौबतपुर की बीडीओ हैं, जहां छह मई को मतदान निर्धारित है। मंगलवार को वाहनों की धर-पकड़ के लिए वे पुलिस के साथ मुस्तैद थीं। तब तक सुबह के सात बज चुके थे और धूप अपना रंग दिखाने लगी थी। उसी वक्त बिक्रम के महमतपुर गोपालपुर स्थित एक निजी स्कूल की बस आ खड़ी हुई, जिस पर कई शिक्षकों के साथ कई शिक्षिकाएं भी सवार थीं। मैडम ने वाहन खाली करने का हुक्म सुनाया। वाहन छोड़ने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आग्रह शुरू कर दिया कि उसी बीच रूबी मिश्रा की गाल पर मैडम ने एक जोरदार तमाचा जड़ दिया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। वे मैडम की बदमिजाजी के खिलाफ आक्रोशित थे। आक्रोश बढ़ता देख मैडम सरकारी वाहन छोड़ भाग खड़ी हुई। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने लोगों को समझा-बुझाकर शात कराया। स्थानीय लोगों ने सरकार से मैडम को हटाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि उन्हें नहीं हटाया गया तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
फैक्ट्रीकर्मियों से भी मारपीट : उस घटना के बाद बिक्रम मोड़ पर भी मैडम के वाहन में बैठे लोगों द्वारा एक शराब कंपनी के कर्मियों के साथ मारपीट की गई। वे कर्मी कंपनी के ट्रेकर (मालवाहक वाहन) से कहीं जा रहे थे। कर्मियों ने बीडीओ एवं अन्य के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। फैक्ट्री मालिक का कहना है कि वे जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे।
ट्रांसपोर्टर के साथ बदजुबानी :
मैडम की शिकायतों की कड़ी में एक नाम ट्रांसपोर्टर रणविजय सिंह उर्फ चुन्नू सिंह का भी है। चुन्नू सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम मैडम ने उन्हें फोन किया। वे वाहन नहीं जमा करने पर बिफर पड़ीं और अपशब्दों की बौछार कर दीं।