Random-Post

मिडिल, हाइ व प्लस टू स्कूलों की होगी ग्रेडिंग

पटना : राज्य के मिडिल, हाइ व प्लस टू स्कूलों की राज्य सरकार ग्रेडिंग करायेगी. सरकार स्कूलों की ए, बी और सी ग्रेडिंग करायेगी. जो स्कूल सी ग्रेड में होंगे, उन्हें बी ग्रेड में फिर बाद में उसे ए ग्रेड में शामिल किया जायेगा. इसके लिए स्कूल को सारे संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे. शिक्षा विभाग ने इसकी पहल शुरू कर दी है.
शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने प्राथमिक शिक्षा निदेशालय और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है.

स्कूलों की ग्रेडिंग का आधार क्या होगा, इसकी दोनों निदेशालय मिल कर तय करेंगे और उस संबंध में सभी जिलों को निर्देश देंगे. स्कूलों में पूरे संसाधन हैं कि नहीं, स्कूल की अपनी बिल्डिंग, कमरे, बेंच-डेस्क, पर्याप्त शिक्षक, छात्र-छात्राएं हैं कि नहीं इसकी रिपोर्ट ली जायेगी. ग्रेडिंग के दौरान संबंधित स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की रिजल्ट को भी आधार माना जायेगा. हर जिला इन्हीं मापदंडों के आधार पर जिले के स्कूलों की ग्रेडिंग करेंगे और उसकी जानकारी शिक्षा विभाग को देंगे.

उसी आधार पर विभाग जो स्कूल सी ग्रेड में आयेंगे, उन्हें बी ग्रेड में बदलने की कार्रवाई करेगा. वहीं, जो बी ग्रेड में होंगे, उन्हें ए ग्रेड में लाया जायेगा. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने अगले पांच सालों में राज्य के सभी स्कूलों को ए ग्रेड में लाने का लक्ष्य तय किया है.

उन्होंने कहा है कि जिन स्कूलों में संसाधन नहीं होंगे, उन्हें अविलंब सारी सुविधाएं दी जायेगी. ग्रेडिंग की प्रक्रिया से सरकार एक-एक स्कूल के बारे में पता चल जायेगा कि किस स्कूल में क्या कमी है. स्कूलों की कमियों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जायेगा.
नरेश महतो भाजपा में शामिल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय  में आयोजित प्रदेश धानुक चेतना मंच के अध्यक्ष नरेश महतो के  मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि  बिहार की जनता की नजरों में अलोकप्रिय होने लगी है राज्य सरकार. जनता का भरोसा टूट रहा है, समाज का अतिपिछड़ा वर्ग अपने को ठगा महसूस कर रहा है.

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य सरकार से जनता को न्याय नहीं मिल सकता़  भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मनोज कुमार उर्फ गरीब गुड्डू गुप्ता, राकेश ठाकुर, नवाब अली, अभिनय कुमार राजू, केस्टो ठाकुर, शशिभूषण पासवान आदि थे. संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डाॅ संजय मयूख ने किया.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles