Random-Post

475 छात्र,12 शिक्षक,भवन चकाचक फिर भी पढ़ाई नहीं

कहलगांव :  शहर से सटे मध्य विद्यालयों में प्राचार्य सहित शिक्षक लेट  से पहुंचते हैं. लेट लतीफी से समय पर सुबह 6:30 के बदले आठ बजे से पहले विद्यालय नहीं खुल  रहे हैं. अनुमंडल कार्यालय से महज सौ कदम की दूरी पर स्थित मवि  श्यामपुर के प्राचार्य व शिक्षक स्कूल समय पर नहीं आते हैं.
ग्रामीणों बच्चों का आरोप है कि क्लास के समय प्राचार्य व शिक्षक  गप्पेें हांकते हैं. समय पर  बच्चे स्कूल आ परिसर के बाहर सड़क पर खड़े रहते हैं.

स्कूल में 12 शिक्षक के  बाद भी पढ़ाई शून्य है. स्कूल में 475 के करीब छात्र-छात्राएं हैं. सोमवार को 6:30 बजे प्रभात खबर के मवि श्यामपुर पहुंचते ही स्कूल  के बरामदे पर टहल रही शिक्षिका बेला कुमारी मिलती है. वह कहती हैं कि प्राचार्य  श्याम बिहारी गुप्ता के आने के बाद ही क्लासरूम खुलता है. ग्रामीण कहते हैं कि दर्जनों बार बीइओ प्रभुनाथ चौरसिया से  शिकायत कर चुके हैं.  
कहते हैं प्रधानाध्यापक. सुबह 7:30 बजे प्राचार्य श्याम बिहारी गुप्ता अपनी बाइक से स्कूल  पहुंचते हैं. स्कूल खुलने का समय पूछने पर तपाक से कहते हैं 6:30 और  झटपट सबसे पहले अपने कार्यालय का ताला खोलते हैं बीडीओ कहलगांव रज्जन लाल निगम ने कहा कि लगातार स्कूल समय पर नहीं खुलने की शिकायत ग्रामीणों से मिल रही है. स्कूलों में औचक निरीक्षण किया जायेगा. समय पर विद्यालय नहीं खोलने वाले प्राचार्यों  पर कार्रवाई होगी.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles