Random-Post

अमान्य सर्टिफिकेट पर बहाल शिक्षक बर्खास्त

रोहतास। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 2012 में 34540 कोटे से बहाल एक और नियमित शिक्षक मो. दिलाशाद अहमद को डीईओ डा. अशोक कुमार ¨सह ने अमान्य संस्थान के सर्टिफिकेट होने से बर्खास्त कर दिया। यह कार्रवाई विभागीय अधिकारी के निर्देश पर की गई है।
बर्खास्त शिक्षक बिक्रमगंज के मध्य विद्यालय जमोढ़ी में कार्यरत था। पिछले छह माह के अंदर इस कोटि से बर्खास्त होने वाले चौथे शिक्षक हैं। कार्रवाई की सूचना शिक्षक, संबंधित प्रखंड के बीईओ व प्रधानाध्यापक तथा कोषागार पदाधिकारी को भी दे दी गई है।
डीईओ के मुताबिक सेवामुक्त किए गए शिक्षक का सर्टिफिकेट डा. भीमराव अंबेडकर ¨हदी संस्कृत विद्यापीठ जोकिया (बेगूसराय) से निर्गत था। जिसे हाई कोर्ट के आदेश पर सरकार ने अमान्य घोषित कर दिया है। विभागीय निर्देश पर इस संस्थान के प्रमाण पत्र पर बहाल शिक्षकों की सूची जांच की गई। जिसमें आधा दर्जन शिक्षक पाए गए थे। जिसमें से अब तक चार को प्रक्रिया के तहत सेवामुक्त किया जा चुका है। अन्य को भी सेवामुक्त करने की कार्रवाई प्रारंभ है।

विभागीय सूत्रों की मानें तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 2012 में जिले में एक हजार से अधिक नियमित शिक्षकों की बहाली हुई थी। प्रारंभिक दौर की जांच में भी चार वर्ष पूर्व भी एक दर्जन से अधिक शिक्षकों को विभाग ने सेवामुक्त किया था।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles