Random-Post

पदोन्नति कर प्रधानाध्यापक के पदों को भरने को ले मिला शिष्टमंडल

भोजपुर । जिले के रिक्त प्रधानाध्यापक के पदों को जल्द से जल्द पदोन्नति कर भरने को लेकर बिहार राज्य क्रांतिकारी प्राथमिक शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला। शिष्टमंडल ने डीइओ से कहा कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पत्रांक 7/मु. 2-28/2016, 5961 शिक्षा विभाग, बिहार
द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र संख्या 4800 दिनांक 1-4-16 का प्रोन्नति संबंधी आदेश को अनुपालनार्थ और माननीय पटना उच्च न्यायालय के उपर लिखित एम.जे.सी नंबर के लागू कर प्रोन्नति अविलंब देने का आदेश निर्गत है। जिले में प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है। शिष्टमंडल ने उपरोक्त आदेश का अविलंब कार्यान्वयन करने की मांग की, ताकि प्रोन्नति से वंचित बी.ए, बी.एससी शिक्षक प्रोन्नति का लाभ ले सके और प्रधानाध्यापक का रिक्त पद भर सके। शिष्टमंडल ने बताया कि डीईओ साहब ने कहा कि शिक्षा विभाग से निदेशक का पत्र प्राप्त हो गया है। इसमें प्रोन्नति की कार्रवाई का अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश प्राप्त हुआ है। डीईओ ने 15 जून तक प्रोन्नति देने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में संघ कि जिलाध्यक्ष हरेन्द्र ¨सह, प्रवीण प्रियदर्शी, दयाशंकर प्रसाद, दीपक ओझा, कुमार संतोष, रिजवान अख्तर, दिनेश्वर ¨सह आदि थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles